Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सोती मां की गोद से 1 साल का बेटा चुरा ले गया दंपती, CCTV में घटना कैद

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:44 PM (IST)

    लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सो रही लालती देवी का एक साल का बेटा राज चोरी हो गया। सीसीटीवी में एक दंपती बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दिए हैं। जीआरपी ने अज्ञात दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कर चार टीमें गठित की हैं। लालती देवी ने बताया कि वह अपने पति के कहने पर बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन पर सो रही थी तभी यह घटना हुई।

    Hero Image
    रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी, सीसीटीवी में दंपती कैद (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस के पास मंगलवार की रात में अपने दो बच्चों संस्कार (4) और राज (1) के साथ सो रही उत्तर प्रदेश के जिला फतेहपुर निवासी लालती देवी के एक साल के बेटे राज को अज्ञात दंपती ने चुरा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीआरपी को स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में महिला की तस्वीर मिली है, जिसमें वह बच्चे को कंधे पर लेकर अपने पति के साथ बाहर जाती दिख रही है। महिला ने काले रंग का सूट पहन रखा है और उसके साथ उसका पति बैग लिए नजर आ रहा है। जीआरपी ने अज्ञात दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की हैं।

    थाना प्रभारी पलविंदर सिंह ने बताया कि यह दंपती किसी बच्चा चोरी गिरोह से जुड़ा है या बच्चे की जरूरत के कारण वारदात की यह गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने बताया कि जगराओं पुल, विश्वकर्मा चौक, घंटाघर और बस स्टैंड इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जाएगी, ताकि दंपती की आगे की दिशा का पता चल सके।

    जीआरपी थाने में दी शिकायत में लालती देवी ने बताया कि उसका पति आशीष फैक्ट्री में काम करता है। फैक्ट्री मालिक रात में फैक्ट्री के दरवाजे में ताला लगाकर चला जाता है। जो सुबह छह बजे खुलता है। उसके पति ने कहा था कि वह बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन पर चली जाए। वह सुबह छह बजे स्टेशन से घर ले जाएगा।

    इस वजह से वह रात को स्टेशन पर रुकी थी। लालती देवी ने बताया कि पहले वह वेटिंग रूम में गई। इस बीच महिला व उसका पति वहां उसे मिले। उनसे बातें कर घुल मिल गए। इसके बाद उन्होंने उसे वहां से जाने को कह दिया गया। वेटिंग रूम से बाहर निकलकर वह बुकिंग आफिस के पास चली गई। वहां चादर बिछाकर सोने लगी।

    तभी महिला और उसका पति भी वहां आए। वह दोनों उससे बात करने लगे और वे भी पास में सो गए। लालती देवी के मुताबिक, जब वह सोकर सुबह उठी तो देखा कि उसका एक साल का बेटा राज गायब है। इस दौरान उसका पति आशीष भी आ गया था। उन्होंने बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो जीआरपी थाने में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है।