Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना गुरुद्वारा में सैंची साहिब के रखरखाव पर विवाद, संगत ने कमेटी के खिलाफ दिया धरना; लगाया ये गंभीर आरोप

    Updated: Sun, 25 May 2025 01:16 PM (IST)

    लुधियाना के गो घाट गुरुद्वारे में सैंची साहिब के रखरखाव को लेकर विवाद हो गया। संगत ने प्रबंधक कमेटी पर पोथी साहिब के अपमान का आरोप लगाते हुए गुरुद्वारे के बाहर धरना दिया। उनका कहना था कि सैंची साहिब को सही तरीके से नहीं रखा गया। विधायक और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद और सोमवार को चर्चा के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

    Hero Image
    सैंची साहिब का उचित रखरखाव न करने का आरोप।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। शनिवार को थाना तीन नंबर डिवीजन के नजदीक गो घाट स्थित गुरुद्वारा पहली पातशाही के कमेटी के सदस्यों पर सैंची साहिब (पोथी साहिब) का उचित रखरखाव न करने का आरोप लगाकर संगत ने कमेटी के खिलाफ गुरुद्वारे के बाहर धरना दिया। उन्होंने पोथी साहिब के अपमान का आरोप लगाते कहा कि इसे रीति-रिवाज के अनुसार नहीं रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप लगाया कि सैंची साहिब को अलमारी में बंद करके रखा गया हैं। इस संबंध में जब संगत ने शुक्रवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से इस मामले पर चर्चा की तो उन्हें कहा गया कि वे सैंची साहिब वाली अलमारी को मंगलवार को खोलकर संगत को दिखाएं, लेकिन शनिवार जब संगत को पता चला कि अलमारी संगत के सामने खोलने की बजाय शनिवार सुबह खोली गई तो संगत ने विरोध जताया और कहा कि कमेटी का यह फैसला संदिग्ध है। इस बीच संगत के गुस्से और प्रदर्शन को देखते हुए जहां पुलिस पहुंच गई।

    वहीं, विधायक अशोक पराशर पप्पी व धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य प्रितपाल सिंह पाली भी धरना स्थल पर पहुंचे और धरने पर बैठे संगत से बातचीत की। प्रितपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से उस अलमारी की चाबी ले ली है, जिसमें सैंची साहिब रखा हुआ है तथा इस संबंध में कोई भी चर्चा सोमवार को संगत के साथ की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद संगतों ने ने शाम करीब पांच बजे धरना समाप्त कर दिया।

    कुछ लोग कमेटी को बदनाम करने की कर रहे कोशिश: मैनेजर

    इस बारे में मैनेजर जर्मन सिंह का कहना है कि गुरु घर की किसी भी मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया गया है। कुछ लोग कमेटी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जिस महिला के पास सैंची साहिब वाली अलमारी की चाबी थी, उसे मंगलवार को किसी जरूरी काम से बाहर जाना था। इस कारण इसे पहले खोला गया। इसकी वीडियो रिकार्डिंग की गई है।