Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में जल्द शुरू होगा प्रिटिग एंड पैकेजिग क्लस्टर

    लुधियाना में लगने जा रहे माडर्न प्रिटिग एंड पैकेजिग क्लस्टर (सीएफसी) ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए तिहरे अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इस अनुबंध पर एमएसएमई मंत्रालय की ओर से उद्योग विभाग के डायरेक्टर वीरेंदर शर्मा पंजाब सरकार की ओर से जीएमडीआइसी राकेश कंसल माडर्न प्रिटिग एंड पैकेजिग फोरम की ओर से एमडी नीरज कुमार गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर एमएसएमई विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक चेची क्लस्टर के डायरेक्टर हेमंत गुप्ता व अमरजोत अरोड़ा मौजूद रहे। इसे स्थापित करने में दीपक चेची व राकेश कंसल का बड़ा योगदान व सहयोग रहा है।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 08:09 PM (IST)
    Hero Image
    लुधियाना में जल्द शुरू होगा प्रिटिग एंड पैकेजिग क्लस्टर

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : लुधियाना में लगने जा रहे माडर्न प्रिटिग एंड पैकेजिग क्लस्टर (सीएफसी) ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए तिहरे अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इस अनुबंध पर एमएसएमई मंत्रालय की ओर से उद्योग विभाग के डायरेक्टर वीरेंदर शर्मा, पंजाब सरकार की ओर से जीएमडीआइसी राकेश कंसल, माडर्न प्रिटिग एंड पैकेजिग फोरम की ओर से एमडी नीरज कुमार गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर एमएसएमई विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक चेची, क्लस्टर के डायरेक्टर हेमंत गुप्ता व अमरजोत अरोड़ा मौजूद रहे। इसे स्थापित करने में दीपक चेची व राकेश कंसल का बड़ा योगदान व सहयोग रहा है। इस क्लस्टर पर भवन निर्माण का काम तेजी से चल रहा है तथा सभी •ारूरी मंजूरियां मिल चुकी हैं। इस क्लस्टर के 29 सदस्यों द्वारा फाइनल मं•ाूरी की शर्तों के अनुसार अपने हिस्से का 2.14 करोड़ रुपये माडर्न प्रिटिग एंड पैकेजिग फोरम के बैंक खाते में जमा किये जा चुके हैं व भवन निर्माण कंपनी को बिल्डिग के निर्माण अनुसार किश्तों में दिए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन का काम पालिसी इम्प्लीमेंटेशन एजेंसी (पीआईयू ) पंजाब सरकार के अंतर्गत चल रहा है। इस प्रिटिग एंड पैकेजिग क्लस्टर में विश्व स्तरीय तकनीक की प्रिटिग एंड पैकेजिग मशीने लगने जा रही हैं जिससे सभी प्रिटर्स उच्च क्वालिटी का प्रिटिग एंड पैकेजिग संभंधित काम वाजिव दामों पर करवा सकेंगे जिससे सभी प्रिटिग इकाइयों को लाभ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें