लुधियाना में पुलिस को बड़ी सफलता, फैक्ट्री वर्कर से स्कूटी लटूने वाले तीन गिरफ्तार
लुधियाना में थाना सलेम टाबरी पुलिस ने फैक्ट्री कर्मचारी से एक्टिवा लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की एक्टिवा छह मोबाइल फोन और एक किरपान बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। फैक्ट्री वर्कर से एक्टिवा लूटने वाले तीन लुटेरों को थाना सलेम टाबरी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से बाइक, छह मोबाइल और किरपान भी बरामद की है। आरोपितों की पहचान हैबोवाल निवासी तेजपाल सिंह, हजूरी बाग कालोनी निवासी आकाशदीप और भट्टियां निवासी राजू के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश का दो दिन के रिमांड पर लिया है। एएसआई हरमेश लाल के मुताबिक दौलत कालोनी निवासी सूरज शर्मा ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी।
उसने अपने बयानों में बताया था कि वह होजरी फैक्ट्री में काम करता है। सात अगस्त की रात को वह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहा था।
जब वह हुसैनपुरा चौक में पहुंचा तो तीन लोगों ने उसे घेरकर एक्टिवा लूट ली। फिरलुटेरों उसकी एक्टिवा पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच के दौरान उक्त आरोपितों को पकड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।