Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में आतंकियों का एनकाउंटर, ISI आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त; लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लिंक का खुलासा

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 11:46 PM (IST)

    लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा के पास पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकियों को गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस हथियारों की बरामदगी के लिए निकली थी, तभी आरोरपितों ने हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

    Hero Image

    पुलिस और आतंकियों की मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, लुधियाना लुधियाना में जालंधर-पानीपत नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाज़ा के निकट गांव बौंकड़ डोगरा में बुधवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आइएसआइ आतंकी माड्यूल के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर ग्रेनेड एक्सचेंज करने आए आतंकियों ने पुलिस से घिरने के बाद डीसीपी की गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं तो एक आतंकी को तीन और दूसरे को एक गोली लगी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर है। मौके से 2 चाइना मेड ग्रेनेड, 5 चाइनीज़ पिस्टल और 50 से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं। आतंकियों का कनेक्शन लारेंस बिश्नोई गैंग के गैंग्स्टर हैरी से है, जिसने मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी।

    punjab encounter1

    पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के अनुसार, कुछ दिन पहले बस्ती जोधेवाल इलाके से पाक आतंकी माड्यूल से जुड़े तीन आतंकियों हरियाणा के अजय, बिहार के अर्श और पंजाब के शमशेर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार दोनों आतंकी ग्रेनेड की डिलीवरी लेने आए थे। पाकिस्तान में बैठे आइएसआइ से जुड़ा हैंडलर इन्हें वर्चुअल नंबर के जरिये निर्देश दे रहा था।

    हर व्यक्ति को अलग-अलग टास्क दिया गया था और इसी चेन के जरिये ग्रेनेड अटैक की साजिश रची जा रही थी। कमिश्नर ने बताया कि पकड़े गए माड्यूल को निर्देश दिया गया था कि ग्रेनेड उन्हें कोई देने आएगा और उन्हें एक्सचेंज करना है। इन्हें लेने के बाद इन्हें एक तय स्थान पर फेंककर हमला करना था ताकि बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया जा सके और प्रदेश में दहशत फैलाई जा सके। 

    punjab encounter2

    इनपुट मिलने पर लुधियाना पुलिस ने हाईवे के पास ट्रैप लगाया। गांव बौंकड़ डोगरा में जब इन आतंकियों को पुलिस ने घेरा तो इन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। डीसीपी हरपाल सिंह की गाड़ी पर चार गोलियां चलाईं।

    पुलिस ने पहले हवाई फायरिंग कर चेतावनी दी, लेकिन जब आतंकियों ने नहीं माना तो पुलिस ने भी चार गोलियां चलाईं। मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकियों को काबू कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि पूरे माड्यूल और इसके विदेशी हैंडलरों के बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी।