लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों के प्रभारी बदले, 5 महिलाओं को थानों की कमान; देखें पूरी लिस्ट
विधानसभा चुनाव के बाद लुधियाना के नए सीपी ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है। अब देखने वाली बात यह है कि इस फेरबदल के बाद किस तरह से क्राइम ट्रीट होता है। जिले में अपराध की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर में अपराध की बढ़ रही वारदाताें के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने सभी थानों के प्रभारी बदल दिए हैं। नए सीपी ने कई पुलिस कर्मचारियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें पहली बार थानाें का प्रभारी लगाया है। इसके अलावा पांच महिला कर्मियों को भी थाने दिए गए हैं।
पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद नए सीपी द्वारा किया गया यह पहला प्रशासनिक फेरबदल है। अब देखने वाली बात यह है कि इस फेरबदल के बाद किस तरह से क्राइम ट्रीट होता है। क्योंकि इस समय पुलिस के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती शहर में बढ़ रही लूट, चोरी और झपटमारी की वारदातों पर अंकुश लगाना है। पंजाब के औद्याेगिक शहर में अपराधी बेलगाम हाे रहे हैं।
जानिए कौन है आपके एरिया का न्या एसएचओ
- सब इंस्पेक्टर रजिंदरपाल सिंह, दरेसी
- इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह, जोधेवाल
- इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह, सलेम टाबरी
- इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह डिवीजन नंबर 1
- सब इंस्पेक्टर आकाश दत्त, डिवीजन नंबर 2
- सब इंस्पेक्टर जसबीर कौर, डिवीजन नंबर 3
- सब इंस्पेक्टर गुरजीत सिंह, डिवीजन नंबर 4
- सब इंस्पेक्टर नीरज चौधरी, दुगरी
- इंस्पेक्टर परमदीप सिंह, डेहलों
- सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह, सदर
- इंस्पेक्टर पवन कुमार, साहनेवाल
- सब इंस्पेक्टर मधु बाला, डिवीजन नंबर 6
- इंस्पेक्टर दविंदर शर्मा, डाबा
- सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, शिमलापुरी
- सब इंस्पेक्टर अमृतपाल शर्मा
- सब इंस्पेक्टर बिक्कर सिंह, लाडोवाल
- इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह,पीएयू
- सब इंस्पेक्टर सुनीता कौर, सराभा नगर
- सब इंस्पेक्टर विजय कुमार, सब डिवीजन 5
- सब इंस्पेक्टर जगदीप सिंह, डिवीजन नंबर 8
- सब इंस्पेक्टर वरिंदर पाल सिंह, माडल टाउन
- सब इंस्पेक्टर गुरशिंदर कौर, डिवीजन नंबर 7
- सब इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह, मेहरबान
- इंस्पेक्टर रणबीर सिंह, टिब्बा
- सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, फोकल प्वाइंट
- सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह, जमालपुर
- सब इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह, कूम कलां
- इंस्पेक्टर निरदेव सिंह, थाना मोती नगर
- सब इंस्पेक्टर कुलजीत कौर, वूमेन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।