राष्ट्र की सुख समृद्धि में वृद्धि ही वास्तविक शिक्षा
प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रविवार को वार्षिक दीक्षा समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें बतौर मुख्यातिथि महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लुधियाना : प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रविवार को वार्षिक दीक्षा समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें बतौर मुख्यातिथि महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के पूर्व वीसी प्रो.एसएस चाहल शामिल हुए। इस दौरान कॉलेज के चेयरमैन प्रो. जेपी सिंह बल व डॉ. रमेश इंद्र कौर बल मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। मुख्यातिथि प्रो. चाहल ने वर्ष 2015-17 सत्र के बीएड व एमएड विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। बीएड में लवलीन सैनी प्रथम, जोयिता सेन द्वितीय व दीक्षा सूद तृतीय रहीं। वहीं एमएड में मनवीर कौर प्रथम, मनवीर कौर द्वितीय व जसलीन कौर तृतीय रहीं। प्रो. चाहल ने कहा कि डिग्री मिलने का क्षण जीवन का अविस्मरणीय होता है। क्योंकि डिग्री मिलने के बाद विद्यार्थी अपने सपनों को पूरा करने के लिए उड़ान भरते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वास्तविक शिक्षा वही है, जिससे व्यक्ति सुधार के साथ-साथ राष्ट्र की सुख समृद्धि में वृद्धि हो। इसके लिए मूल्य आधारित शिक्षा जरूरी है। शिक्षा में त्याग, सद्भावना, सत्य, प्रेम, दयालुता के आदर्शो को शामिल किया जाना चाहिए। अध्यापकों को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। अंत में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बलवंत सिंह व वाइस प्रिंसिपल डॉ. मनप्रीत कौर ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।