Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में युवक की संदिग्ध मौत, स्वजन का आरोप- ठेकेदार ने पिटाई की

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 03:07 PM (IST)

    लुधियाना के ढंडारी खुर्द में बच्चन लाल नामक एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि ठेकेदार और उसके साथियों ने बच्चन को पीटा था जिससे उसकी मौत हुई। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक ने शराब पी थी और उसकी मौत संदिग्ध हालात में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    Hero Image
    ढंडारी खुर्द में युवक की संदिग्ध मौत हो गई है।

    संवाद सूत्र, लुधियाना। ढंडारी खुर्द ईश्वर कॉलोनी इलाके में शनिवार तड़के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय बच्चन लाल के रूप में हुई है।

    मृतक के स्वजन का आरोप है कि उसे उसके ठेकेदार व साथियों ने पीटा और इसी के कारण उसकी मौत हुई है, जबकि पुलिस का कहना है कि युवक ने शराब पी हुई थी और उसकी मौत हो गई।

    भाई रिंकू ने बताया कि उसके भाई की तबीयत तीन दिन से खराब थी, जिसके चलते वह काम पर नहीं जा रहा था। इस बात को लेकर उसका ठेकेदार गुस्सा था। शनिवार सुबह बच्चन लाल ईश्वर कॉलोनी गली नंबर एक के रेलवे लाइन किनारे अपने वेहड़े में मौजूद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंकू ने आरोप लगाया कि ठेकेदार अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और कथित तौर पर उसे थप्पड़ मारते हुए दूसरी गली के अन्य वेहड़े के कमरे में ले गए। वहां बच्चन कुमार और उसके साथी को बेरहमी से पीटा। रिंकू ने बताया कि जब वह ड्यूटी करके भाई से मिलने घर पहुंचा तो बच्चन वहां मौजूद नहीं था।

    पड़ोस की महिला ने उन्हें बताया कि कुछ लोग बच्चन को गाली-गलौज करते हुए ले गए हैं। वह मौके पर पहुंचा तो उसका भाई गंभीर अवस्था में था और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

    उधर, थाना फोकल प्वाइंट के प्रभारी कुलबीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने शराब पी थी और उसकी अचानक संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट की बात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना था कि मौत के असल कारणों का पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग सकेगा।