लुधियाना में विवाहिता ने छत से छलांग लगाकर की आत्महत्या, ससुराल वालों से तंग आकर उठाया कदम
लुधियाना में जगीरपुर रोड स्थित गौतम कॉलोनी में एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष से तंग आकर छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका आयशा नूरी उर्फ आरजू की शादी 13 साल पहले अंबर राजा से हुई थी। परिवार का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे और मारपीट करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, लुधियाना। जगीरपुर रोड पर स्थित गौतम कालोनी में एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष से तंग आकर छत से कूद कर आत्महत्या कर ली।
बेटी की मौत की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मामले की सूचना थाना टिब्बा की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा ससुराल पक्ष के लोगों पर केस दर्ज किया।
कांग्रेस के इंटक प्रधान मास्टर फिरोज ने बताया कि उसकी बेटी का नाम आयशा नूरी उर्फ आरजू था। जिसकी करीब 13 साल पहले उन्होंने अंबर राजा (निवासी गौतम कॉलोनी राहों रोड) के साथ शादी करवाई थी।
आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उससे पैसों की मांग करने लगे, जिसके मना करने पर वह उससे मारपीट करते रहे। बेटी ने कई बार उन्हें शिकायत की, लेकिन हर बार वह बेटी का घर बसाने के लिए चुप करवाते रहे।
कुछ दिन पहले उसके दामाद ने उससे 30 हजार रुपए उधार लिये, जिसे वापस करने को लेकर विवाद हुआ। रविवार शाम उसके दामाद ने फिर से बेटी को बेरहमी से पीटा। सोमवार शाम आरजू ने ससुराल घर की छत पर से कूद कर खुदकुशी कर ली, जिसे इलाके के लोगों ने निजी अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इस संबंध में थाना टिब्बा के प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि लड़की के परिवार के बयान पर मामला दर्ज कर दिया गया है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।