लुधियाना में युवती ने पुलिसवाले की मां की कर दी पिटाई, केस दर्ज
लुधियाना के जमालपुर में एक युवती ने पुलिसकर्मी की मां के साथ मारपीट की। थाना डिवीजन नंबर सात में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता बिमला देवी अपने बेटे और बहू का हाल जानने गई थीं तभी आरोपी हरप्रीत कौर ने उनसे बहस और मारपीट की। कॉलोनी के लोगों ने बीच बचाव किया। पीड़िता के दो हजार रुपये भी गायब बताए जा रहे हैं पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। जमालपुर स्थित पुलिस कॉलोनी में एक युवती ने पुलिसकर्मी की माता के साथ मारपीट की। आरोपिता ने पीड़िता से मारपीट करने से पहले बहसबाजी भी की।
थाना डिवीजन नंबर सात पुलिस ने आरोपिता हरप्रीत कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एएसआई दविंदर पाल के अनुसार, पीड़िता बिमला देवी ने बताया कि उसके बेटे और बहू दोनों पुलिस में कार्यरत हैं और चंडीगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
25 जून को उसे जानकारी मिली कि हरप्रीत के भाई पम्मा को किसी ने चाकू मारा है, जिसके बाद वह हालचाल जानने आरोपिता के घर गई। वहां पहुंचने पर आरोपिता ने उससे बहसबाजी की और फिर मारपीट शुरू कर दी।
कॉलोनी के लोगों ने पीड़िता को आरोपिता से छुड़ाया। पीड़िता के अनुसार, उसके हाथ में दो हजार रुपये थे, जो उसे नहीं मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।