Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में युवती ने पुलिसवाले की मां की कर दी पिटाई, केस दर्ज

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:49 PM (IST)

    लुधियाना के जमालपुर में एक युवती ने पुलिसकर्मी की मां के साथ मारपीट की। थाना डिवीजन नंबर सात में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता बिमला देवी अपने बेटे और बहू का हाल जानने गई थीं तभी आरोपी हरप्रीत कौर ने उनसे बहस और मारपीट की। कॉलोनी के लोगों ने बीच बचाव किया। पीड़िता के दो हजार रुपये भी गायब बताए जा रहे हैं पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस कर्मी की माता के साथ युवती ने की मारपीट। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। जमालपुर स्थित पुलिस कॉलोनी में एक युवती ने पुलिसकर्मी की माता के साथ मारपीट की। आरोपिता ने पीड़िता से मारपीट करने से पहले बहसबाजी भी की।

    थाना डिवीजन नंबर सात पुलिस ने आरोपिता हरप्रीत कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एएसआई दविंदर पाल के अनुसार, पीड़िता बिमला देवी ने बताया कि उसके बेटे और बहू दोनों पुलिस में कार्यरत हैं और चंडीगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 जून को उसे जानकारी मिली कि हरप्रीत के भाई पम्मा को किसी ने चाकू मारा है, जिसके बाद वह हालचाल जानने आरोपिता के घर गई। वहां पहुंचने पर आरोपिता ने उससे बहसबाजी की और फिर मारपीट शुरू कर दी।

    कॉलोनी के लोगों ने पीड़िता को आरोपिता से छुड़ाया। पीड़िता के अनुसार, उसके हाथ में दो हजार रुपये थे, जो उसे नहीं मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।