Punjab Weather Update: पंजाब में कई जगहों पर बारिश, अगले हफ्ते तक कैसे रहेंगे दिन? जानें हाल
लुधियाना में मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। स्वास्थ्य विभाग ने बरसाती मौसम में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है जिसमें साफ पानी पीने और स्वस्थ भोजन खाने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update: प्रदेश में कई जगहों पर शुक्रवार को हल्की वर्षा हुई। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के पूर्वानुमान अनुसार 12 जुलाई से 15 जुलाई तक मौसम को लेकर किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया। हालांकि, 12 जुलाई को कुछ सीमित स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
इसके बाद 16 जुलाई को फिर से मौसम का येलो अलर्ट रहेगा। अगले एक सप्ताह मौसम साफ रहने का अुमान है। ज्यादातर स्थानों पर दिन के तापमान में वृद्धि होगी और गर्मी बढ़ेगी। शुक्रवार को लुधियाना के हलवारा के पास 33 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा। जबकि सबसे कम तापमान बठिंडा में 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।
वीरवार के मुकाबले शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हुई। गुरदासपुर में 26.5 एमएम, अमृतसर में 22.8 एमएम, पठानकोट में 21.8 एमएम, बठिंडा में 11.2 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।
बरसाती मौसम की बीमारियों से बचने के लिए लोग सावधानियां बरतें
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम जनता को बरसाती मौसम से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। यह जानकारी एमडी मेडिसन डॉ. नवप्रीत सिंह ने दी है।
उन्होंने बताया कि गर्मियों में खासकर बरसात के मौसम में दस्त, उल्टी, पीलिया, टाइफाइड, दूषित पानी व गलत खान-पान का सेवन, आसपास कूड़े के ढेर आदि के कारण मक्खियां बढ़ जाती हैं, जो इस मौसम में बीमारियों का मुख्य कारण हैं।
इन बीमारियों से बचाव के लिए पीने का पानी हमेशा साफ स्रोतों से लेना चाहिए। पानी को उबालकर, ठंडा करके पीना सुनिश्चित करना चाहिए। ऐसे मौसम में फास्ट फूड, तले हुए खाद्य पदार्थ, बाजार का खाना, सड़े-गले फल नहीं खाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें घर का बना ताजा खाना व हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा मक्खियों व मच्छरों से बचने के लिए हमें अपने घरों में जालीदार दरवाजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
अपने आसपास गंदा पानी या गंदगी के ढेर जमा न होने दें। अगर कहीं पानी खड़ा है, तो उसमें तुरंत काला तेल डालना चाहिए। हर सप्ताह कूलर, गमले, फ्रिज की ट्रे, छतों पर पड़े टायर, गमले आदि से पानी निकालना चाहिए, ताकि मच्छरों का लार्वा पैदा न हो सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बरसात व गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बिना काम के घर से बाहर न निकलें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।