लुधियाना में विदेश भेजने के नाम पर 47 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार
लुधियाना में दो ठगों ने एक व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर 47 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। थाना मोती नगर पुलिस ने आरोपियों तरुण पारक और अक्षिता ताइल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जमालपुर के गगन कालिया ने बताया कि आरोपियों ने उससे विदेश भेजने के लिए पैसे लिए थे लेकिन वादे पूरे नहीं किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। विदेश भेजने के झांसा देकर दो ठगों ने व्यक्ति से 47 लाख रुपये ठग लिए। थाना मोती नगर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपित की पहचान न्यू दिल्ली निवासी तरुण पारक और अक्षिता ताइल के रूप में हुई है। जमालपुर निवासी गगन कालिया ने बताया कि उक्त आरोपितों ने उसे विदेश भेजने का कहा था।
आरोपितों ने विदेश भेजने के लिए उससे 47 लाख रुपये लिए थे। पैसे लेने के बाद आरोपितों ने न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापिस किए, जिस कारण आरोपित ने उससे धोखाधड़ी की। एएसआई गमदूर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।