लुधियाना में 'काल' बनकर दौड़ी Audi कार, रेहड़ी वाले समेत चार को रौंदा; एक की मौत
लुधियाना के भामियां रोड पर तेज रफ्तार ऑडी कार ने राहगीरों को रौंदा जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक नशे में था और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार को कब्जे में ले लिया है। मृतक बिहार का रहने वाला था।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। भामियां रोड पर रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने राहगीरों को खिलौनों की तरह हवा में उड़ाया और कार भगा ली। हालांकि कार कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गई। हादसे में चार लोग जख्मी हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
यहां डॉक्टरों ने प्रेम शाह नाम के शख्स को मृत घोषित कर दिया। जबकि हरपाल सिंह, जशनप्रीत सिंह और राजेश कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों ने कार चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसके साथी उसे लेकर फरार हो गए। आरोप है कि कार चालक नशे में था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई। थाना जमालपुर की पुलिस ने कार कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। भामियां रोड पर पीएनबी बैंक से कुछ कदमों की दूरी पर एक ऑडी कार काफी तेजी से निकली। लोगों के मुताबिक कार की स्पीड 90 के करीब होगी। आगे जाकर एकदम से भीड़ हो गई। लेकिन कार सवार ने एक्सीलेटर छोड़ा नहीं।
उसने पहले एक्टिवा पर जा रहे हरपाल और जशनप्रीत को टक्कर मारी, फिर रेहड़ी लेकर जा रहे प्रेम शाह से टकराया और फिर बाइक पर जा रहे राजेश कुमार को टक्कर मारकर मौके से कार को लेकर फरार हो गया। लेकिन 300 मीटर दूरी पर जाकर कार बंद हो गई।
जिसे देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई और वो कार चालक को पकड़ने लगे। कार में दो लोग सवार थे। कंडक्टर सीट पर बैठे शख्स ने किसी को फोन किया तो कुछ ही मिनट में स्विफ्ट कार में दो युवक आए।
उन्होंने ऑडी कार सवार और कंडक्टर सीट पर बैठे युवक को स्विफ्ट में बैठाया और लेकर फरार हो गए। लोगों का आरोप है कि पुलिस एक घंटे के बाद पहुंची। उससे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चका था और कार चालक फरार हो गए थे। पुलिस ने आकर कार को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
भामियां रोड पर हादसे में मारे गए रेहड़ी चालक के बेटे के बात करती एसएचओ बलविंदर कौर। (फोटो- गोपाल जमालपुरी)
पांच बच्चों से उठा पिता का साया
मृतक की पहचान प्रेम शाह के रूप हुई वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और रोजगार के सिलसिले में भामियां खुर्द रह रहा था। वह पिछले कई सालों से भामियां रोड तिकोनी पार्क के पास कुलचे छोले की रेहड़ी लगाता था और अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
उसके परिवार में पत्नी सहित पांच बच्चे है। जिसमें तीन लड़कियां और दो लड़के थे। इस हादसे के बाद जब परिवार को प्रेम की मौत का पता चला तो उनपर मानो दुखों का पहाड़ टूट गया। क्योंकि पांच बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया था।
लोग बोले- नशे से छुत्त था चालक
स्थानीय दुकानदारों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कार की स्पीड 80 से 90 के बीच में होगी और चालक से कंट्रोल नहीं हुई और राहगीरों को रौंदता गया। उन्होने कहा कि जब चालक को बाहर निकाला तो वो नशे की हालत में लग रहा था। जबकि कुछ लोगों का कहना था कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। लेकिन अभी तक आरोपित के पकड़े जाने के बाद पुलिस को कुछ क्लीयर नहीं होगा।
कार खरीदने के बाद नहीं करवाई रेफर
कार का नंबर चंडीगढ़ का है। पुलिस ने जब उक्त नंबर की डिटेल निकाली तो वो चंडीगढ़ की निकली। पुलिस ने उक्त शख्स को फोन किया तो उसने कहा कि उक्त आडी कार तो उसने बेच दी थी। वो उसने समराला के एक शख्स को बेची थी।
पुलिस ने समराला वाले शख्स की डिटेल निकाली, लेकिन उसकी डिटेल्स और कार चालक का हुलिया आपस में मेल नहीं खा रहा। लेकिन पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। पुलिस को इतना पता चला कि कार चालक भूखड़ी गांव का एक कबड्डी प्लेयर है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया है। फिलहाल कार चालक की पहचान की जा रही है।
बलविंदर कौर, एसएचओ जमालपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।