Ludhiana News: लुधियाना के चुनावी मुद्दे मिक्सलैंड यूज पर सियासत फिर तेज, UCPMA पहुंचे सांसद रवनीत सिंह बिट्टू

Ludhiana News लुधियाना के चुनावी मुद्दे मिक्‍सलैंड यूज पर सियासत फिर तेज हो गई है। इसी कड़ी के तहत मिक्सलैंड यूज मुद्दे को लेकर लुधियाना का सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने गिल रोड स्थित यूसीपीएमए कार्यालय में प्रधान डीएस चावला संग बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की।