Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ludhiana News: चोरी रोकने गई पीसीआर टीम पर हुआ हमला, पुलिस कर्मी घायल

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 03:53 PM (IST)

    Ludhiana News फिरोजपुर रोड इलाके में ईंटें चोरी कर रहे दो लोगों को पीसीआर टीम ने रोका तो आरोपित अपने ई रिक्शा पर सवार होकर भाग खड़े हुए। पीसीआर टीम ने जब उनका पीछा किया तो आरोपितों ने अपने रिक्शा से उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

    Hero Image
    ईंटें चोरी कर रहे दो लोगों को पीसीआर टीम ने रोका।

    लुधियाना, जागरण संवाददाता। फिरोजपुर रोड इलाके में ईंट चोरी कर रहे दो लोगों को पीसीआर टीम ने रोका तो आरोपित अपने ई रिक्शा पर सवार होकर भाग खड़े हुए। पीसीआर टीम ने जब उनका पीछा किया तो आरोपितों ने अपने रिक्शा से उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में पुलिसकर्मी घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान आरोपित ई-रिक्शा छोड़ कर फरार हो गए। थाना सराभा नगर पुलिस ने उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। एएसआई सारज कुमार ने बताया कि उसकी पहचान सुभाष नगर के आनंद पुरा निवासी गली नंबर 1 निवासी गुरमुख सिंह के रूप में हुई।

    ईंटें चोरी करके ई रिक्शा पर लोड कर रहें थे चोर

    उन्होंने बताया कि पीसीआर नंबर 55 के एएसआई राकेश कुमार ने शिकायत दी कि 10-11 फरवरी की मध्यरात्रि को वो अपने साथी एसआई मखन सिंह के साथ गश्त पर था। फिरोजपुर रोड स्थित वेरका मिल्क प्लांट के सामने पुल के नीचे दोनों आरोपित ईंटें चोरी करके अपने ई रिक्शा पर लोड कर रहे थे।

    दूसरे साथी की तलाश जारी

    उन्होंने जब दोनों को रोकने की कोशिश की तो वो रिक्शा समेत भाग खड़े हुए। उनका पीछा करने पर आरोपितों ने उनके बाइक पर ई रिक्शा से साइड मार दी। इस कारण उनका मोटरसाइकिल डिवाइडर से जा टकराया।

    पुलिसकर्मी घायल

    हादसे में राकेश कुमार की टांग और एड़ी में चोट आई। उन्होंने जब उठ कर दोबारा उनका पीछा किया तो आरोपित रिक्शा छोड़ कर पैदल भाग खड़े हुए। सारज कुमार ने बताया कि आरोपित के दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-Amritsar News: गुरु नानक देव अस्पताल में खाली है ब्लड बैंक, एक साल से नहीं लगाया रक्तदान शिविर