Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में ट्रांसपोर्ट बुकिंग के जाल में फंसा कंपनी मालिक, शातिर ठग ने उड़ाए 90 हजार

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 08:54 PM (IST)

    लुधियाना में एक कंपनी मालिक को ट्रांसपोर्ट बुकिंग के नाम पर ₹90 हजार की ठगी का शिकार होना पड़ा। धोखेबाज ने ट्रक बुकिंग करके पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। बिल्टी मांगने पर फोन बंद कर दिया। असली ट्रांसपोर्ट मालिक के आने पर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ट्रांसपोर्ट से बुक करवाकर भेजे ट्रक, धोखे में अपने खाते में ट्रांसफर करवाए 90 हजार

    संवाद सहयोगी, लुधियाना। ट्रांसपोर्ट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक शातिर ने ट्रक बुकिंग का झांसा देकर कंपनी मालिक से 90 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जब कंपनी मालिक ने बिल्टी की मांग की तो आरोपी ने फोन बंद कर दिया। मामले ने तब तूल पकड़ा जब असली ट्रांसपोर्ट मालिक मौके पर पहुंचा और विवाद की स्थिति पैदा हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेबर चौक स्थित मशीन निर्माण कंपनी के मालिक सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें बंगाल में माल भेजना था। इसके लिए उन्होंने ट्रांसपोर्ट से संपर्क किया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने खुद को ट्रांसपोर्टर बताकर उनसे बातचीत की और दो ट्रक बुक कर दिए। सौदा 1.04 लाख रुपये में तय हुआ।

    शुक्रवार शाम को आरोपी ने दो ट्रक कंपनी में भिजवा दिए, जिनमें सुनील ने अपना माल लोड करवा दिया। इसके बाद आरोपी ने कॉल कर 70 प्रतिशत पेमेंट की मांग की। सुनील ने पहले 70 हजार रुपये और बाद में दो बार में 20 हजार रुपये और ट्रांसफर कर दिए।

    सुनील के मुताबिक, जब उन्होंने बिल्टी की मांग की तो आरोपी ने फोन बंद कर दिया। ट्रक चालकों से पूछताछ करने पर असली ट्रांसपोर्ट मालिक मौके पर पहुंचा। उसने साफ किया कि ट्रक बुकिंग तो उसकी ओर से की गई थी, लेकिन उसके पास कोई पेमेंट नहीं पहुंची।

    इस खुलासे के बाद कंपनी मालिक ने ट्रक जाने से रोक दिए। वहीं, ट्रांसपोर्ट मालिक अपने ट्रक वापस मांगने पर अड़ गया। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने पर चौकी कंगनवाल पुलिस को बुलाना पड़ा। कंपनी मालिक सुनील कुमार ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस कमिश्नर को सौंपी है। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।