Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में होंडा बिगविग का पहला स्टोर खुला

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2021 09:12 PM (IST)

    मिड साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट में सीबी-350 की शुरुआत के बाद होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर प्राइवेट लिमिटेड ने गो राइजिग स्पिरिट की प्रीमियम बिग बाइक बिजनेस वर्टिकल बिगविग को पंजाब में भी लांच कर दिया गया है।

    Hero Image
    पंजाब में होंडा बिगविग का पहला स्टोर खुला

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : मिड साइज मोटरसाइकिल सेगमेंट में सीबी-350 की शुरुआत के बाद होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर प्राइवेट लिमिटेड ने गो राइजिग स्पिरिट की प्रीमियम बिग बाइक बिजनेस वर्टिकल बिगविग को पंजाब में भी लांच कर दिया गया है। कंपनी की ओर से बिगविग का पंजाब का पहला शोरूम लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर खोला गया है। बिगविग के उदघाटन पर सर्वप्रिया होंडा और होंडा बिगविग के डायरेक्टर सुमित गोयल, दिवेश गोयल एवं होंडा मोटर साइकिल के सेल्स एवं मार्केटिग हेड यादविदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि हमारे बाइक्स नई जेनरेशन के पावरफुल बाइक हैं। ये पावर के साथ-साथ अच्छी माइलेज और डिजिटल पर फोकस किए गए हैं। यह पंजाब का पहला शोरूम है और यहीं से अभी पूरे पंजाब की मार्केट को फोकस किया जाएगा। बाइक्स में 350 सीसी इंजन, माइलेज, बिना वाइब्रेशन बाइक्स, डिजिटल कंसोल, डयूल एबीएस, ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं दी जा रही है। अभी कंपनी की ओर से दो माडल मार्केट में उतारे गए हैं, जिनमें तीन-तीन रंग शामिल है। इससे पहले कंपनी होंडा के कई शोरूमों का संचालन कर रही है। इसमें लुधियाना की दाना मंडी, हैबोवाल, मुल्लांपुर, रायकोट, धांधरा, फिरोजपुर रोड के शोरूम शामिल है। कंपनी का लक्ष्य प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस करने का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें