नेटप्लस सेफ लुधियाना में लांच
फिक्सड लाइन ब्राडबैंड में अग्रणी कंपनी नेटप्लस ब्राडबैंड ने एंटीवायरस सोल्यूशन नेटप्लस सेफ मार्केट में लांच किया है। कंपनी के सीईओ प्रेम ओझा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरनेट का उपयोग आश्चर्यजनक गति के साथ बढ़ रहा है। हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हुआ है।
लुधियाना (वि) : फिक्सड लाइन ब्राडबैंड में अग्रणी कंपनी नेटप्लस ब्राडबैंड ने एंटीवायरस सोल्यूशन नेटप्लस सेफ मार्केट में लांच किया है। कंपनी के सीईओ प्रेम ओझा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरनेट का उपयोग आश्चर्यजनक गति के साथ बढ़ रहा है। हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। व्यक्तिगत सिस्टम या व्यापारिक उद्देश्य से इंटरनेट उपयोग करने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एंटीवायरस मार्केट में उतारा है, ताकि हमारे उपभोक्ता सुरक्षित रह सके। नेटप्लस सेफ में ऑनलाइन सुरक्षा, व्यक्तिगत सामाजिक प्राइवेसी उल्लंघन, डिवाइस का खोना या चोरी नियंत्रण, पैरेंटल कंट्रोल के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षित करना और ऑनलाइन धोखाधड़ी संरक्षण मुख्य बिंदू होंगे। इसकी कीमत मात्र 39 रुपये प्रति 'की' होगी और यह वार्षिक पैकेज में भी उपलब्ध होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।