एमएसएमई दिवस: पंजाब में स्वरोजगार से जुड़ रहे हजाराें लोग, बढ़ रहे एमएसएमई उद्योग
मेक इन इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए एमएसएमई विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत मैन्युफैक्च¨रग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में दो साल पहले पूर्ण उद्यम रजिस्ट्रेशन पर काम शुरू किया गया।

मुनीश शर्मा, लुधियाना। मेक इन इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए एमएसएमई विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक से अधिक मैन्युफैक्च¨रग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में दो साल पहले पूर्ण उद्यम रजिस्ट्रेशन पर काम शुरू किया गया। इसे लेकर पंजाब में भी अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं।
बात एमएसएमई यूनिट्स की करें तो पंजाब में इस समय 3.49 लाख यूनिट हैं। इनमें से 3.32 लाख माइक्रो, 15,758 स्माल और 1480 मीडियम यूनिट शामिल हैं। इन यूनिटों में दो से लेकर 100 कर्मचारी तक काम कर रहे हैं। बात प्रदेश की करें तो इन यूनिटों से करीब 30 लाख कर्मचारियों को रोजगार मिला है। पंजाब में पिछले दो सालों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो माइक्रो युनिट्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। एमएसएमई विभाग का लक्ष्य क्षेत्र की इंडस्ट्री का आंकलन कर उसके मुताबिक योजनाओं को डिजाइन करना है, ताकि मेक इन इंडिया के सपने को साकार किया जा सके।
अब ऐसे ही आंकड़े जुटाकर एमएसएमई विभाग की ओर से कई योजनाओं को रिडिजाइन किया जा रहा है। इतना ही नहीं, विभाग की ओर से 27 जून को एमएसएमई दिवस मनाकर लोगों को इस ओर जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा जागरूकता कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं।
वर्ष 2020 के मुकाबले तेजी से बढ़ माइक्रो युनिट्स
पंजाब में बात एमएसएमई की करें तो इसमें सबसे अधिक माइक्रो यूनिट हैं। वर्ष 2020 में पंजाब में एमएसएमइ उद्योग 1.15 लाख थे, जो अब बढ़कर 3.49 लाख हो गए हैं। इसमें बात माइक्रो की करें, तो वर्ष 2020 में 95,219 माइक्रो यूनिट थे जो अब बढ़कर 3.32 लाख हो गए हैं। इसका मुख्य कारण पंजाब में नौकरी के मुकाबले युवाओं में अपने रोजगार को लेकर तेजी से बढ़ा रुझान है।
उद्यम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से तेज होगी योजनाएं
एमएसएमई पंजाब के डायरेक्टर वीरेन्द्र शर्मा के मुताबिक पंजाब में ग्रोथ को लेकर आपार संभावनाएं हैं। पंजाब में कई अहम सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं। पंजाब के उद्योगों को केंद्र की योजनाओं से जोड़ने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में तेजी से काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाओं को रिडिजाइन कर लांच किया जा रहा है। इसमें पंजाब के उद्योग लाभ लेकर मेक इन इंडिया के नारे को बुलंद कर सकते हैं।
- Nitin Gadkari (@nitin.gadkari) 27 June 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।