Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना का मालवा खालसा स्कूल बांट रहा ज्ञान का प्रकाश, बलिदानी करतार सिंह सराभा भी पढ़ चुके हैं यहां

    By Radhika kapoorEdited By: Deepika
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 10:42 AM (IST)

    लुधियाना का मालवा खालसा स्कूल पिछले 116 सालों से छात्रों को ज्ञान का प्रकाश बिखेर रहा है। इस कालेज की चर्चा दूर-दूर तक है। कई ऐसे प्रसिद्ध नाम हैं जो इस स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं। तो आइए जानते हैं इस स्कूल के बारे में।

    Hero Image
    लुधियाना की कोचर मार्केट स्थित मालवा खालसा स्कूल का दृश्य l (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। सालों पुराना मालवा खालसा स्कूल आज भी ज्ञान का प्रकाश बांट रहा है। यहां से पढ़े विद्यार्थियों ने स्कूल का मान बढ़ाया है। कोचर मार्केट स्थित मालवा खालसा स्कूल करीब ढ़ाई एकड़ जगह में बना हुआ है। बहुत से लोग इस बात से अंजान है कि स्कूल की शुरूआत कहां से हुई। तो आइए आपको स्कूल के इतिहास के बारे बताते हैं। साल 1906 में खालसा दीवान मैनेजमेंट ने मालवा खालसा स्कूल को बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस समय स्कूल कालेज रोड (जहां अब खालसा गर्ल्स स्कूल है) पर चला करता था। साल 1971 में स्कूल कोचर मार्केट बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया। स्कूल शिफ्ट करने से पहले इस कांप्लेक्स में सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल और गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कालेज चला करते थे। कान्वेंट स्कूल अब सराभा नगर और गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कालेज गिल रोड में चल रहा है। मालवा खालसा स्कूल साल 1971 में जब शिफ्ट हुआ था तो इसका मिडिल सेक्शन खालसा गर्ल्स स्कूल में ही रखा गया था, जबकि कक्षा छठी से 11वीं तक स्कूल के 350 विद्यार्थियों के साथ स्कूल को शिफ्ट किया गया था l

    बलिदानी करतार सिंह सराभा रह चुके हैं विद्यार्थी

    बलिदानी करतार सिंह सराभा को कौन नहीं जानता। भारत को आजाद कराने में योगदान निभाने वाला यह योद्धा इसी स्कूल का विद्यार्थी था। साल 1908 में वह स्कूल के छात्र रहे थे, जिन्होंने कक्षा छठी से आठवीं तक की पढ़ाई मालवा खालसा स्कूल से की थी। इसके अलावा जस्टिस गुरनाम सिंह, हाकी कोच बलवीर सिंह, साहिर लुधियानवी इत्यादि ऐसे प्रसिद्ध नाम हैं जो इस स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं। भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान रहे हरमनप्रीत सिंह भी यहां से शिक्षा ले चुके हैं। वहीं महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, मनप्रीत सिंह अयाली, कुलवंत सिंह सिद्धू भी ऐसे नाम हैं जो स्कूल से पढ़े।

    वर्तमान में स्कूल में हैं 1200 विद्यार्थी

    इस स्कूल में वर्तमान में 1200 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। स्कूल अब नर्सरी से 12वीं तक चलाया जा रहा है। इस समय 36 अध्यापक, 12 दर्जा चार तथा दो एडमिन स्टाफ अपनी सेवाएं स्कूल में निभा रहे हैं। समय के साथ-साथ स्कूल का भी विस्तार होता गया। स्कूल में एनसीसी, एनएसएस, हाकी और एथलेटिक्स का स्पोटर्स विंग, कंप्यूटर लैब इत्यादि सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

    यह भी पढ़ेंः- Ludhiana Lodhi Club: नए निर्माण के लिए 31 अक्टूबर तक टेंडर भरने की अंतिम तिथि, एक नवंबर को होगी बैठक

    यह भी पढ़ेंः- Punjab Weather Update: पंजाब में 3 नवंबर से बदलेगा मौसम, वर्षा के आसार; प्रदूषण से मिलेगा छुटकारा