विद्यार्थियों को बताए डेंगू से बचाव के तरीके, लुधियाना के मालवा खालसा स्कूल में हुई सेमिनार
मंगलवार को मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल माडल ग्राम में मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। विशेष तौर पर डेंगू से बचने के लिए एनसीस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लुधियाना। डेंगू इन दिनों जहां तेजी से पैर पसार रहा है। ऐसे में इसके बारे में जागरूकता होनी बेहद जरूरी है। अगर समय रहते बचाव उपाय अपनाए जाएं तो इसका आसानी से बचाव और उपचार संभव है। इसी उद्देश्य से मंगलवार को मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल माडल ग्राम में मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। विशेष तौर पर डेंगू से बचने के लिए एनसीसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया।
स्कूल के परमबीर सिंह ने बताया कि इस सेमिनार में विद्यार्थियों के बीच डेंगू को लेकर जागरूकता फैलाई गई। उन्हें डेंगू ज्वर से बचने और बीमार होने की स्थिति में सावधानियों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही कचरे के सही प्रबंधन के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी मुहैया करवाई गई।
लुधियाना नगर निगम के कम्युनिटी फैसिलिटेटर प्रदीप कुमार एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को बहुत ही अच्छे तरीके डेंगू से बचाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी। राजेश कुमार ने डेंगू फैलने के कारण एवं उससे बचाव के लिए क्या-क्या सावधानियां बरती जाएं, इस संबंध में बहुमूल्य जानकारी विद्यार्थियों को दी। प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों को गीले और सूखे कचरे के सही प्रबंधन और सिंगल यूज प्लास्टिक वाली वस्तुओं का उपयोग न करने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण फैलाती है और हमारे पर्यावरण के लिए बढ़ा खतरा है। इसका कम से कम प्रयोग करना चाहिए।
इससे पहले स्कूल के मनोज कुमार ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया । सेमिनार के समापन पर स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों को बताई हुए बातों को अमल में लाने और आसपास के लोगों को बताने के लिए प्रेरित किया ।इस दौरान रविंदर कौर, हरप्रीत कौर , हरप्रीत सिंह, परमबीर सिंह आदि स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।