अत्याधुनिक मशीनों से चीन को मात देने की तैयारी में इंडस्ट्री
पंजाब के उद्योग मास प्रोडक्शन के लिए लेटेस्ट मशीनों की और अग्रसर हो रहे है और बेहतर तकनीक वाली मशीनों के जरिए प्रोडक्शन को बढ़ाने के साथ-साथ रिजेक्शन को कम करने के लिए बदलाव की ओर तेजी से बढ़ रहे है। इसकी झलक लुधियाना के साहनेवाल में लगे मैक आटो एक्सपो में देखने को मिल रही है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंजाब के उद्योग मास प्रोडक्शन के लिए लेटेस्ट मशीनों की और अग्रसर हो रहे है और बेहतर तकनीक वाली मशीनों के जरिए प्रोडक्शन को बढ़ाने के साथ-साथ रिजेक्शन को कम करने के लिए बदलाव की ओर तेजी से बढ़ रहे है। इसकी झलक लुधियाना के साहनेवाल में लगे मैक आटो एक्सपो में देखने को मिल रही है। बाजार में आधुनिक तकनीकों के प्रति उद्योगपतियों और उभरते इंडस्ट्रलिस्टस की जानकारी बढ़ाने में मैक ऑटो एक्सपो एक मंच के रूप में कार्य कर रहा है, जहां भारत भर से कंपनियां नवीनतम तकनीकों को पेश कर रही हैं।
साहनेवाल स्थित जीटी रोड पर लुधियाना एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित चार दिवसीय मैक आटो एक्सपो 2022 को शानदार समर्थन मिल रहा है। यहां रविवार को बड़ी संख्या में उद्योगपति पहुंचे। प्रदर्शनी में अलग-अलग क्षेत्रों को केंद्रित किया गया है, इनमें मशीन टूल्स (कटिग), मशीन टूल्स (फार्मिंग), लेजर कटिग एवं वेल्डिग, रोबोटिक्स एवं आटोमेशन, मेयरिग एवं इंस्ट्रूमेंट्स एवं टेस्टिग, हाइड्रोलिक एवं पनइयूमेटिक्स, इंडस्ट्रियल सप्लायर इत्यादि शामिल हैं।
:::::::
2047 तक भारत को बना देंगे आत्म निर्भर
इस दौरान मेटल कटिग मशीन सबसे ज्यादा आकर्षण के केंद्रों में से एक रही। एक तमिलनाडु से संबंधित फर्म गेडी वीलर प्राइवेट लिमिटेड कंप्यूटराइज्ड मेरिकल कंट्रोल मशीनों का प्रदर्शन कर रही थी, जो धातुओं की अच्छी कटाई अधिक उत्पादन व कम लागत के साथ करती हैं। प्रदर्शनी के आयोजक जीएस ढिल्लों ने कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के बैनर तले एमएसएमई डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा एक्सपो में एक कार्यक्रम 'संकल्प' भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय उद्योगों को हर पक्ष से आत्मनिर्भर बनाना था। कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे उद्योगपतियों ने 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर बनाने का प्रण लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।