Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना ब्लास्ट : एसएफजे की पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को चेतावनी, चीता व बाबा को हाथ लगाया तो भुगतने होंगे परिणाम

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 31 Dec 2021 03:30 PM (IST)

    लुधियाना बम ब्लास्ट मामले में देश की सुरक्षा एजेंसियां और पंजाब पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। सिख फार जस्टिस के नाम से विदेशी नंबर से एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें एसएफजे द्वारा एनआईए और पंजाब पुलिस को सीधी धमकी दी जा रही है।

    Hero Image
    लुधियाना ब्लास्ट मामले में एसएफजे ने पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को चेतावनी दी है।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना कचहरी परिसर में हुए बम ब्लास्ट मामले में देश की सुरक्षा एजेंसियां और पंजाब पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है। जांच में जसविंदर सिंह मुल्तानी का नाम सामने आने के बाद जर्मनी में उसके पकड़े जाने का दावा किया जा रहा था। लेकिन एक दिन बाद सिख फार जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो वायरल कर दावा किया कि मुल्तानी गिरफ्तार नहीं हुआ है। वो अपने घर में बैठा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सिख फार जस्टिस के नाम से विदेशी नंबर से एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें एसएफजे द्वारा एनआईए और पंजाब पुलिस को सीधी धमकी दी जा रही है कि रिमांड दौरान रंजीत सिंह उर्फ चीता और सुखविंदर सिंह उर्फ बॉक्सर बाबा को कोई हाथ न लगाए। अगर उन्हें कोई नुकसान पहुंचा तो एजेंसियों और पुलिस को ह्यूमन राइट्स के केस का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इस मैसेज की अभी किसी पुलिस अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन दैनिक जागरण टीम के हाथ यह मैसेज लगा है। सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने विदेशी नंबर से आए इस मैसेज की जांच शुरू कर दी है।

    रेफरेंडरम का प्रचार करने के आरोपितों के मोबाइल फोन की जांच शुरू

    बता दें कि पटियाला में रेफरेंडरम फार खालिस्तान का प्रचार करने के आरोप में गिरफ्तार जसवीर कौर व अन्य आरोपितों से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोन की आइडी व इंटरनेट मीडिया से जुड़े अकाउंट की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, रिमांड के दूसरे दिन आरोपित जसवीर कौर ने बताया कि वह पांच साल पहले ही खालिस्तानी गतिविधियों में सक्रिय हुई थी। उसके बेटे जगमीत सिंह का दोस्त रविंदर सिंह तीन साल से इन लोगों से जुड़ा था। तीन साल से रविंदर सिंह रेफरेंडरम फार खालिस्तान का प्रचार करने के लिए वाट्सएप ग्रुप व अन्य इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल कर रहा था। यह सब वह जसवीर कौर से पैसे लेने के बाद उसके निर्देश पर करता था। जसवीर कौर का जेठ मनजीत सिंह निवासी दरगापुर, जिला गुरदासपुर आतंकवाद के दौर में आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल सुखदेव बब्बर ग्रुप का एरिया कमांडर था।