Ludhiana: चौकी में देर रात महिला समेत 6 लोगों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, वर्दी फाड़ फोन भी छीन ले गए
Ludhiana News बसंत पार्क चौकी में शनिवार देर रात को महिला समेत छह लोगों ने घुस कर पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने संतरी व हवलदार पर तेजधार हथियार से वार किया। दो पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और उनकी वर्दी तक फाड़ दी।

लुधियाना, जागरण संवाददाता। बसंत पार्क चौकी में शनिवार की देर रात को महिला समेत छह लोगों ने चौकी में घुस कर पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने संतरी व हवलदार पर तेजधार हथियार से वार किया। साथ ही दो पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और उनकी वर्दी तक फाड़ दी।
इसके बाद हमलावर वहां से दो मोबाइल फोन भी चोरी करके फरार हो गए। थाना शिमलापुरी की पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे हुई वर्दी तथा एक टूटा मोबाइल फोन बरामद किया गया। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपितों की पहचान शिमलापुरी के गुरु गोबिंद सिंह नगर निवासी नीतीश, बलवीर सिंह, गुलाम अली, रवि, लक्की तथा सरबजीत कौर के रूप में हुई।
युवक के लापता होने की शिकायत लेकर पहुंचे थे चौकी
बसंत पार्क चौकी में तैनात हवलदार सुखदेव सिंह ने बताया कि शनिवार को वो चौकी में ड्यूटी पर था। कुछ लोग एक युवक के लापता होने की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे। उन्हें शक था कि सिद्धू डाक्टर वाली गली के एक व्यक्ति ने उसे अगवा किया है। पुलिस को पता चला कि चौकी में आने से पहले इन सभी लोगों ने उस व्यक्ति के घर पर हमला करने के साथ-साथ तोड़फोड़ की थी।
जांच-पड़ताल के लिए पुलिस ने पीसीआर टीम को उनके साथ भेज दिया। इसी बीच वे लोग विवाद करने लगे कि वे पीसीआर टीम के साथ नहीं जाएंगे। उन लोगों ने पहले गेट पर खड़े संतरी व हवलदार से हाथापाई की और उन्हें जख्मी कर दिया। एएसआइ बचितर सिंह व हरभेल सिंह ने रोका तो उन्होंने उनकी वर्दी भी फाड़ दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।