भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया
श्री परमहंस संत आश्रम गोंसी की खूही में श्री 1008 परम पूजनीय श्री स्वामी समेश्वरा नंद जी महाराज जी के जन्म दिवस को लेकर स्वामी सिचदानंद जी महाराज जी के सानिध्य में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में पांचवे दिन की कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।

जागरण संवाददाता, खन्ना: श्री परमहंस संत आश्रम गोंसी की खूही में श्री 1008 परम पूजनीय श्री स्वामी समेश्वरा नंद जी महाराज जी के जन्म दिवस को लेकर स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज जी के सानिध्य में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में पांचवे दिन की कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान कथा व्यास स्वामी दयानन्द सरस्वती जी वृंदावन वालों ने कथा वाचन करते हुए कहा कि जब अधर्म अपनी पराकाष्ठा पार कर रहा था तब भगवान श्री कृष्ण ने मानव ओर धर्म की रक्षा के लिए मानव जन्म लिया।
इस मौके स्वामी दयानन्द सरस्वती जी ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया। पांचवे दिन की कथा के समापन मौके आयोजकों की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पांचवे दिन व्यास पूजा ओर प्रसाद की सेवा सुरिदर गोयल की ओर से करवाई गई। इस मौके कुटिया के परम सेवक ओर मैनेजर पवन सूद, प्रमुख व्यवसायी नरिन्दर सूद, दलजीत थापर, हंसराज विरानी, सुरिदर गोयल, मोनिका सूद, विनोद सूद, नंद लाल, राज कुमार, हरमेश चड्डा, विनोद अग्रवाल, डौली अग्रवाल, सविता गोयल, यशवंत शर्मा, ब्रह्म वर्मा, राज कुमार सहित बड़ी सं या में श्रद्धालू मौजूद थे। -------------------------
सचिन आनंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।