Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सार्वजनिक स्थलों पर चलाया सर्च आप्रेशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jun 2021 06:48 PM (IST)

    घल्लूघारा दिवस के मौके पर रविवार को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रेलवे पुलिस पूरी तरह से चौकस रही।

    Hero Image
    सार्वजनिक स्थलों पर चलाया सर्च आप्रेशन

    जागरण संवाददाता, खन्ना : घल्लूघारा दिवस के मौके पर रविवार को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए रेलवे पुलिस पूरी तरह से चौकस रही। जीआरपी और आरपीएफ की तरफ से खन्ना रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर सर्च आप्रेशन चलाया गया। रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह की अगुआई में पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा छान मारा। पुलिस के साथ खोजी कुत्ते भी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जसबीर सिंह ने बताया कि घल्लूघारा सप्ताह के चलते डीजीपी रेलवे सुरेश कालड़ा के निर्देश पर यह सर्च अभियान चलाया गया था। रेलवे प्लेटफार्म और स्टेशन की छानबीन की गई। रेलवे ट्रैक की भी पेट्रोलिग की गई। सर्च दौरान एंटी सैबोटाज टीम और डाग स्कवाड भी साथ था। स्टेशन के माल गोदाम, मुसाफिर खाना, रेलवे यार्ड प्लेटफार्म आदि की तलाशी के साथ संदिग्ध लोगों की भी तलाशी ली गई।

    इस अवसर पर एएसआई रणजोध सिंह, एएसआई जसविदर सिंह, एएसआई अमनदीप कौर, हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह, लखवीर सिंह लक्खी, भूपिदर कुमार शर्मा, निर्मल सिंह, धरमजीत सिंह भी मौजूद रहे।