Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री सरस्वती संस्कृत कालेज में श्री गीता जयंती महोत्सव मनाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Dec 2021 07:39 PM (IST)

    करीब 115 साल पुराने विख्यात श्री सरस्वती संस्कृत कालेज खन्ना में श्री गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह पहले श्री सरस्वती संस्कृत कालेज के विद्यार्थियों ने श्रीमद् भागवत गीता का मूल पाठ किया गया।

    Hero Image
    श्री सरस्वती संस्कृत कालेज में श्री गीता जयंती महोत्सव मनाया

    जागरण संवाददाता, खन्ना : करीब 115 साल पुराने विख्यात श्री सरस्वती संस्कृत कालेज, खन्ना में श्री गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह पहले श्री सरस्वती संस्कृत कालेज के विद्यार्थियों ने श्रीमद् भागवत गीता का मूल पाठ किया गया। इसके उपरांत हवन यज्ञ किया गया, जिसमें कालेज प्राचार्य भगवान दास की ओर से विधिवत मंत्रोचारण के साथ आहुतियां डलवाई गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह के मुख्यातिथि के रूप में आईसरा प्रधान विनोद वशिष्ट, मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के पूर्व उपकुलपति कुलदीप चन्द अग्निहोत्री, सम्मानित अतिथि के रूप में एएस मैनेजमेंट प्रधान शमिद्र सिंह मिन्टू तथा श्री राम मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अधीन बनाये जा रहे श्री राम मंदिर के लुधियाना से प्रसिद्ध वास्तुकार मनीष गोयल विशेष रूप से पहुंचे। उनका श्री सरस्वती संस्कृत कालेज की प्रबंधकीय समिति की ओर से विशेष सम्मान किया गया।

    इस मौके मुख्य वक्ता कुलदीप चंद अग्निहोत्री की ओर से श्रीमद् भागवत गीता का मूल सार प्रस्तुत किया गया। इस दौरान संस्था में भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई। समारोह में विशेष रूप से पहुंचे इलाके के प्रसिद्ध उद्योगपति विनोद दत्त, वरिदर गुप्ता गुड्डू तथा अन्य गणमान्य द्वारा भंडारा प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान शमिंदर सिंह मिटू ने उद्योग मंत्री गुरुकुल सिंह कोटली की ओर से कॉलेज के लिए पांच लाख रुपये ग्रांट देने की घोषणा की।

    इस दौरान श्री सरस्वती संस्कृत कालेज, खन्ना के प्रधान सीए राकेश गोयल, उप प्रधान मनोज तिवाडी, मंत्री द्वारका दास, प्राचार्य भगवान दास, उप मंत्री कृष्ण कुमार, ऑड़ीटर दर्शन चावला, अजय कुमार, संजय घई, विपिन कुमार, राम कुमार अग्रवाल, विकास मित्तल, तरूण जैन, परमिन्द्र कुमार, हरबंस लाल, विष्णु शर्मा, राजिन्द्र पुरी के साथ साथ श्री राम मंदिर जीर्णोद्धार समिति चेयरमैन हरबंस लाल गर्ग, चीफ पैट्रेन सीए राजीव दत्ता, सीनियर वाईस प्रेजीडेंट विष्णु शर्मा, संयोजक रणबीर खन्ना, महासचिव द्वारका दास, सह सचिव मुनीश शर्मा, प्रैस सचिव हरीश गुप्ता, सीए एसके भल्ला, मदन लाल शाही, अशोक मलहोत्रा, सतीश वर्मा, हंसराज विरानी, राज गोयल, धर्मपाल गुप्ता, अनिल कुमार, हरीश बंसल, तरसेम सिगला, देव ढंड, पुष्करराज सिंह, वरिदर गुप्ता गुड्डु, मुकेश गोयल, विनोद दत्त, मदन लाल शाही, एसके भल्ला, अशोक देओड़ा, सतीश वर्मा, अनूप मैनरो, जीवन शर्मा, बलराम पुरी, सुभाष शर्मा कैथल, छोटू राम मलेरकोटला, अनिल दत्त फल्ली, वरिदर गुप्ता, विजय गुप्ता, बृज मोहन, गणेश देवेश्वर, राकेश जैन, नरेश सूद, दर्शन चावला, मनोज तिवारी, स्वामी अशोकानंद सरस्वती, राजेश सिगला, धर्मपाल सिगला, राममूर्ति विज, मंगत वशिष्ट, अजय भंडारी, ध्यानेश टंडन, राजेश शारदा, टोनी पायल, हितेश अरोड़ा, राहत शर्मा, अरविद शर्मा, सौरव शर्मा, तरुण जैन, अजय छाहडिया भी मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner