डा. भसीन ने सिविल अस्पताल में एसएमओ का पदभार संभाला
डा. मनिंदर सिंह भसीन ने मंगलवार को सिविल अस्पताल खन्ना के सीनियर मेडिकल अफसर (एसएमओ) का पदभार संभाल लिया है। पहले एसएमओ डा. सतपाल का तबादला संगरूर हो गया है। अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों की तरफ से पद संभालने पर डा. भसीन का स्वागत किया गया। डा. भसीन खन्ना शहर के ही रहने वाले हैं और वे नयी नियुक्ति से पहले सिविल हस्पताल खन्ना में सीनियर सर्जन थे।

जागरण संवाददाता, खन्ना : डा. मनिंदर सिंह भसीन ने मंगलवार को सिविल अस्पताल खन्ना के सीनियर मेडिकल अफसर (एसएमओ) का पदभार संभाल लिया है। पहले एसएमओ डा. सतपाल का तबादला संगरूर हो गया है। अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों की तरफ से पद संभालने पर डा. भसीन का स्वागत किया गया। डा. भसीन खन्ना शहर के ही रहने वाले हैं और वे नयी नियुक्ति से पहले सिविल हस्पताल खन्ना में सीनियर सर्जन थे।
डा. भसीन ने अपना पद संभालने के बाद अस्पताल के डाक्टरों और स्टाफ के साथ बैठक कर विचार किया और अस्पताल के कामकाज को आपसी सहकारिता और तालमेल के साथ बेहतर ढंग के साथ करने की बात की। डा. भसीन ने कहा कि वे अस्पताल को चलाने के लिए मिली •िाम्मेदारी लगन के साथ निभाएंगे। अस्पताल में आने वाले मरी•ाों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जहां तक संभव हो सके मरी•ाों का इलाज अस्पताल में ही यकीनी बनाया जाएगा। सरकार के निर्देशों अनुसार सरकारी अस्पताल में मरी•ाों को हर तरह की सहूलियत मुहैया करवाई जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।