डा. मनिदर भसीन ने संभाला एसएमओ खन्ना का पदभार
जागरण संवाददाता खन्ना सिविल अस्पताल में बतौर एसएमओ डा. मनिदर भसीन ने पद संभाल लिया है। डा. भसीन पहले भी अस्पताल में एसएमओ रहे चुके हैं वह लगातार कई साल तक खन्ना सिविल अस्पताल में सेवाएं निभा चुके हैं।

जागरण संवाददाता, खन्ना: सिविल अस्पताल में बतौर एसएमओ डा. मनिदर भसीन ने पद संभाल लिया है। डा. भसीन पहले भी अस्पताल में एसएमओ रहे चुके हैं, वह लगातार कई साल तक खन्ना सिविल अस्पताल में सेवाएं निभा चुके हैं।
डा. भसीन ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को पहल के आधार पर इलाज मुहैया करवाया जाएगा, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सरकार द्वारा भेजी गई दवाओं को मुहैया करवाया जाएगा, जिससे मरीज को कोई भी परेशानी ना आए। डा. मनिदर भसीन को बतौर एसएमओ सिविल सर्जन डा. हतिदर कौर ने पद ग्रहण करवाया।
खन्ना सिविल अस्पताल में भी डाक्टरों, स्टाफ ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर डा. राघव, डा. हरविदर सिंह, डा. कक्कड, डा. जतिन, डा. रजनीश बैंस, डा. हरीश कृपाल, डा. हरलीन कौर, डा. गरिमा, डा. आकाश, स्टाफ हरपाल कौर, कमलेश, कुलदीप कौर, आप नेता करमचंद, नीशू, हरीश, राजपाल, भूपिदर सिंह, हरदीप कौर आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।