Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ शिविर की तैयारियों को लेकर सेवा संघ ने किया विचार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 06:39 PM (IST)

    स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज के आशीर्वाद से श्री शिव कांवड़ सेवा संघ खन्ना की बैठक स्थानीय बैकुण्ठ धाम गौसू दी खूही अमलोह रोड पर प्रधान हंसराज बिरानी की अध्यक्षता में हुई।

    Hero Image
    कांवड़ शिविर की तैयारियों को लेकर सेवा संघ ने किया विचार

    जागरण संवाददाता, खन्ना : स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज के आशीर्वाद से श्री शिव कांवड़ सेवा संघ खन्ना की बैठक स्थानीय बैकुण्ठ धाम गौसू दी खूही, अमलोह रोड पर प्रधान हंसराज बिरानी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी 14 जुलाई से 26 जुलाई तक स्थानीय प्रताप पैलेस सामने मार्कफैड सोहना घी मिल्ज, जीटी रोड खन्ना में शुरू होने वाले 31वें विशाल कांवड़ शिविर सबंधी विचार विमर्श किया गया। बिरानी ने बताया कि शिव भक्त कांवड़ियों की सहायतार्थ इस शिविर में रहने, भोजन, दवाईयां आदि का उचित प्रबंध किया गया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि 14 से 22 जुलाई तक शहर निवासियों के श्रवण के लिए श्री गौर दास जी महाराज (वृन्दावन वाले) के मुखारविद से पवित्र श्री शिव महापुराण जी की कथा सायं 4 बजे से 7 बजे तक होगी। सभी शिव भक्तों की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न इलाकों से फ्री बसों का प्रबंध भी किया जाएगा। बिरानी ने बताया कि इस बार श्री शिव विवाह दर्शनीय होगा। बिरानी ने सभी कांवड़ियों को सचेत किया कि इस बार सरकार द्वारा कांवड़ियों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है, इसलिए सभी कांवड़ी सरकारी नियमों की अवहेलना ना करें और अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं। बिरानी ने पंजाब की आप सरकार से अनुरोध किया कि जिस तरह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कांवड़ यात्रियों के संरक्षण हेतु उचित कदम उठाए जा रहे हैं, उसी की तर्ज पर मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शिव भक्त कावड़ियों की रक्षा हेतु उचित व्यवस्था करवाएं, क्योंकि दिन रात पैदल यात्राकर अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले कांवड़ियों को रास्ते में कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है।

    बैठक में विजय कुमार गुप्ता, दलजीत थापर, राज गोयल, ललित शर्मा, शमशेर शर्मा, पंडित विनोद तिवारी, गोपाल कालड़ा, सतपाल अरौडा, चंदन नेगी, प्रदीप घई, ब्रह्मदेव बर्मा, सुरिदर शर्मा, पवन जैदका, गुरदीप नक्कडा, कमलजीत सिंह, मुकेश सिघी, रमेश गुजराल, मनोज चांदले, गुरप्रीत मान, नरेश विजन, रोहित राणा, नरेश आहूजा, अजय मेहता आदि उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner