गुल•ार ग्रुप में सेंटर आफ एक्सीलेंस की शुरुआत
गुलजार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स ने इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल शुरू की है और कैंपस में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस नामक एक कार्यक्रम शुरू किया है।

जागरण संवाददाता, खन्ना : गुलजार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स ने इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल शुरू की है और कैंपस में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस नामक एक कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के प्रसिद्ध विद्वान गुलजार समूह के छात्रों को अकादमिक शिक्षण के साथ-साथ शोध कार्यक्रमों में सहायता करेंगे। इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन एक प्रमुख राष्ट्रीय पेशेवर गैर-लाभकारी संगठन है जो शिक्षकों के करियर और छात्रों के व्यक्तित्व विकास के विकास के लिए काम कर रहा है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन के अध्यक्ष प्रो. प्रताप सिंह काका साहिब देसाई द्वारा किया गया। इस दौरान गुलजार समूह के सभी शिक्षकों और छात्रों को आजीवन सदस्य बनाया गया। प्रो देसाई ने गुल•ार समूह को देश के शीर्ष 100 शिक्षण संस्थानों में से एक बताया और उत्तरी भारत में शिक्षा के क्षेत्र में गुल•ार समूह के योगदान की सराहना की।
ग्रुप के चेयरमैन गुरचरण सिंह ने बताया कि गुलजार गु्रप के इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रोग्राम के साथ जुडऩे पर जहां एक ओर अध्यापकों व विद्यार्थियों के अकादमिक ज्ञान की बढ़ोतरी के लिए समय समय पर वर्कशापस का आयोजन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।