Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री खाटू धाम खन्ना में भजन संध्या आयोजित

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2022 07:46 PM (IST)

    स्थानीय समराला रोड पर स्थित इलाकावासियों की परम आस्था के केंद्र श्री खाटू धाम खन्ना में भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्री खाटू धाम खन्ना में भजन संध्या आयोजित

    जागरण संवाददाता, खन्ना: स्थानीय समराला रोड पर स्थित इलाकावासियों की परम आस्था के केंद्र श्री खाटू धाम खन्ना में भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके श्री खाटू धाम वेलफेयर सोसायटी, खन्ना की ओर से अक्षय तृतीया के अवसर पर ठाकुर जी के चंदन लिप्त चरण दर्शन करवाए गए। मंदिर में राधा कृष्ण जी को चंदन से जड़ित सुंदर पोशाक पहनाई गई। जिसके साथ साथ श्री खाटू श्याम जी का किया गया भव्य ओर दिव्य श्रृंगार देखने योगय था। इस मौके नीरज वैध, रवि चंद्र ओर अनिरूद् वर्मा की ओर से बाबा श्याम ओर राधा रानी के सुंदर भजनों से एैसा समां बांधा जिसने श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रबंधकों ने बताया कि श्री खाटू धाम खन्ना में 12 मई को एकादशी मौके विशाल भजन संध्या आयोजित की जा रही है। जिसमें अमलोह वाले प्रसिद्ध भजन गायक गुलशन धीमान ओर मनीष बांसल विशेष रूप से बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। इसके साथ-साथ नीरज वैध तथा रवि चंद्र भी बाबा की महिमा का बखान करेंगे। मंदिर प्रांगन में सांय 7.30 से शुरू होकर रात करीब 12 बजे तक चलने वाले इस समारोह में प्रंबधकों की ओर से भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की जा रही है।