Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुंहखुर से मरे पशुओं के पशु पालकों को मुआवजा दे सरकार : फल्ली

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 27 Aug 2021 08:20 PM (IST)

    फल्ली ने कहा कि पशुओं में फैली मुंहखुर की बीमारी के चलते पशु पालकों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है। गांव बेरकलां में ही 100 के करीब पशु इस बीमारी से जान गवां चुके हैं। इसके चलते पशु पालकों की जहां रोजी रोटी बंद हो गई।

    Hero Image
    मुंहखुर से मरे पशुओं के पशु पालकों को मुआवजा दे सरकार : फल्ली

    जागरण संवाददाता, खन्ना : हलका पायल के गांव बेर कलां में मुंहखुर की बीमारी से 100 के करीब पशुओं की हुई मौत के मामले में सरकार से पीडितों को मुआवजा दिलाने की मांग कर पायल एसडीएम कार्यलय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे आम आदमी पार्टी के हलका पायल इंचार्ज इंजीनियर मानविदर सिंह ग्यासपूरा का साथ देने हलका खन्ना से पूर्व इंचार्ज एंव सीनियर नेता अनिल दत्त फल्ली पहुंचे ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फल्ली ने कहा कि पशुओं में फैली मुंहखुर की बीमारी के चलते पशु पालकों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है। गांव बेरकलां में ही 100 के करीब पशु इस बीमारी से जान गवां चुके हैं। इसके चलते पशु पालकों की रोजी रोटी बंद हो गई। फल्ली ने कहा कि सरकार पशु पालकों को मुआवजा दे ताकि वे अपना व्यवसाय दोबारा शुरू कर सकें।