मुंहखुर से मरे पशुओं के पशु पालकों को मुआवजा दे सरकार : फल्ली
फल्ली ने कहा कि पशुओं में फैली मुंहखुर की बीमारी के चलते पशु पालकों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है। गांव बेरकलां में ही 100 के करीब पशु इस बीमारी से जान गवां चुके हैं। इसके चलते पशु पालकों की जहां रोजी रोटी बंद हो गई।

जागरण संवाददाता, खन्ना : हलका पायल के गांव बेर कलां में मुंहखुर की बीमारी से 100 के करीब पशुओं की हुई मौत के मामले में सरकार से पीडितों को मुआवजा दिलाने की मांग कर पायल एसडीएम कार्यलय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे आम आदमी पार्टी के हलका पायल इंचार्ज इंजीनियर मानविदर सिंह ग्यासपूरा का साथ देने हलका खन्ना से पूर्व इंचार्ज एंव सीनियर नेता अनिल दत्त फल्ली पहुंचे ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा।
फल्ली ने कहा कि पशुओं में फैली मुंहखुर की बीमारी के चलते पशु पालकों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है। गांव बेरकलां में ही 100 के करीब पशु इस बीमारी से जान गवां चुके हैं। इसके चलते पशु पालकों की रोजी रोटी बंद हो गई। फल्ली ने कहा कि सरकार पशु पालकों को मुआवजा दे ताकि वे अपना व्यवसाय दोबारा शुरू कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।