लुधियाना: ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने उड़ा ले गए चोर, CCTV में कैद घटना
लुधियाना में मंगली अड्डे के पास एक सुनार की दुकान में चोरी हुई। तीन चोरों ने शटर तोड़कर लाखों के जेवरात चुरा लिए। दुकान मालिक हैरी सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज में चोर शटर तोड़ते और गहने चुराते हुए कैद हुए हैं। चोरी में पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। मंगली अड्डे के निकट स्थित सुनार की दुकान में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। तीन चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए। दुकान के मालिक हैरी सिंह ने मत्तेवाड़ा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई।
घटना की जानकारी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। हैरी सिंह ने बताया कि छह सितंबर को जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि शटर टूटा हुआ था। अंदर जाकर उन्होंने पाया कि सोने और चांदी के जेवरात गायब थे। सीसीटीवी फुटेज में रात के 1-2 बजे के बीच तीन लोग दुकान के बाहर आए और मिलकर शटर तोड़ दिया।
इनमें से एक व्यक्ति दुकान के अंदर घुसा। अंदर व्यक्ति ने जेवरात चुराए और तिजोरी के लाक को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुआ। चोरी से उसका पांच से छह लाख रुपए का नुकसान हुआ है। थाना मेहरबान के प्रभारी ने कहा कि शिकायत जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।