लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर कस्टम अक्षत जैन से मिला जैन इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन का शिष्टमंडल, क्रिकेट लीग का दिया निमंत्रण
लुधियानामें जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन लुधियाना चैप्टर की कार्यकारिणी ने डिप्टी कमिश्नर कस्टम अक्षत जैन से मुलाकात की। इस दौरान कार्यकारिणी ने डीसी को जीतो यूथ विंग द्वारा सप्ताहिक क्रिकेट जीतो प्रीमियम लीग 2021 के लिए निमंत्रण भी दिया।

लुधियाना, जेएनएन। महानगर के जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन लुधियाना चैप्टर की कार्यकारिणी ने डिप्टी कमिश्नर कस्टम अक्षत जैन से मुलाकात की उन्हें जीतो लुधियाना चैप्टर के अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों का ब्योरा दिया और उन्हें जीतो यूथ विंग द्वारा सप्ताहिक क्रिकेट जीतो प्रीमियम लीग 2021 के लिए निमंत्रण भी दिया।
जीतो लुधियाना चैप्टर के चेयरमैन भूषण कुमार जैन, चीफ सेक्टरी राजीव जैन ने बताया यह क्रिकेट मैच मात्र हार जीत की मानसिकता के लिए नहीं खेला जाता। इससे बच्चों के आपस में रिश्तो की नींव मजबूत होती है। यह क्रिकेट मैच समाज सेवा के हित एक में सेवा किया जा रहा है। समाज से जो भी पैसे आपस में इकट्ठा करता है, उसका कुछ हिस्सा जरूरतमंद बच्चियों की पढ़ाई पर ही खर्च किया जाता है।
डिप्टी कमिश्नर कस्टमर अक्षत जैन ने बताया कि वे जीतो चैप्टर द्वारा विश्व भर में किए जा रहे कार्यों से काफी अच्छी तरह से परिचित हैं और वह जैन एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेनिंग फाउंडेशन (सिविल सेवा परीक्षा में सहयोग करने वाला विंग) के संपर्क में भी रहे हैं। शुक्रवार को जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन विश्व भर में चाहे वह व्यापार का क्षेत्र हो चाहे वह सेवा का क्षेत्र हो अपनी एक अनूठी पहचान बनाए हुए हैं। इस मौके पर जीतो कार्यकारिणी की ओर से अक्षत जैन को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया इस मौके पर जीतो लुधियाना चैप्टर के चेयरमैन भूषण जैन, चीफ सेक्टरी राजीव जैन, मंत्री राकेश जैन, अल्प संख्या सेल के संयोजक डा संदीप जैन, कार्यकारिणी सदस्य राकेश जैन रोमी एवं मनीष जैन आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।