नीले ड्रम के बाद अब बोरे में लाश से दहशत, सास-ससुर ने सड़े आम बताकर शव को सड़क पर फेंका; तीन गिरफ्तार
Ludhaina Murder Case लुधियाना में रेशमा की हत्या के मामले में सास-ससुर और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि सास-ससुर रेशमा के चाल-चलन से परेशान थे। उन्होंने रेशमा की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बोरी में भरकर कमरे में रख दिया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। महिला की हत्या कर उसके शव को आरती चौक के पास बुधवार की सुबह फेंकने के मामले में पुलिस ने मृतका रेशमा के सास-ससुर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला लखनऊ के गांव मालहा निवासी दुलारी उसके पति कृष्ण और लखनऊ के ही गांव गदिया गेड़ा निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है।
आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दुलारी और उसका पति अपनी बहू रेशमा चाल चलने से परेशान थे। इसी के चलते उन्होंने मंगलवार की रात उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को बोरी में डालकर कमरे में रखकर उसके पास सो गए। इस दौरान उन्होंने अपने जानकार अजय को भी फोन कर कहा कि उन्होंने सड़े हुए आम की बोरी फेंकने जाना है सुबह आ जाना।
जांच में क्या सामने आया?
जांच में सामने आया कि रेशमा अपने पति और बेटी के साथ लखनऊ में रहती थी। वहां उसके किसी युवक के साथ संबंध बन गए तो उसका पति उसे लुधियाना में अपने माता-पिता के पास छोड़ गया। यहां आकर भी रेशमा नहीं सुधरी और वह सुबह घर से निकलती थी और रात 11 बजे शराब के नशे में आती थी। इससे परेशान होकर सास-ससुर ने उसकी हत्या की योजना बनाई।
रात करीब सवा 11 बजे रेशमा घर आई तो वह नशे में थी। दुलारी ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उसके हाथ पकड़ लिए। इस दौरान कृष्ण ने उसका गला दवाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने उसके शव को बोरी में डाल दिया। इसके बाद कृष्ण ने अपने दोस्त अजय को फोन किया कि आम की एक बोरी लेकर आए थे, लेकिन वो खराब हो गए हैं।
सुबह बोरी फेंकने के लिए जाना है। अजय राजी हो गया। दोनों रात भर बोरी के पास ही सो गए। सुबह जब अजय बाइक लेकर आया और दोनों दोस्त बोरी को बाइक पर रख उसे फेंकने के लिए निकल पड़े।
बोरी में है शव, इसका अजय को नहीं था पता
दोनों दोस्त जब आरती चौक पहुंचे तो वहां पुलिस नाका देख उन्होंने यू-टर्न लिया, तभी बोरी नीचे गिरने पर कृष्णा वहां से भाग गया। अजय को तब तक पता नहीं था कि बोरी में क्या है। उसने फिर से बोरी उठाई और कुछ दूर जाकर डिवाइडर पर फेंक दी। जब राहगीरों ने बोरी खोलकर देखा तो उसमें रेशमा का शव था। यह देख अजय भी वहां से भाग गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।