लुधियाना में सिगरेट खरीदने के बहाने दो बदमाशों ने महिला दुकानदार की चेन झपटी, पुलिस CCTV खंगालने में जुटी
लुधियाना की परमजीत कालोनी इलाके में एक महिला दुकानदार से दो बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली । आरोपित सिगरेट खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचे और मौका पाकर चेन झपटकर फरार हो गए ।

लुधियाना, जेएनएन। चंडीगढ़ रोड की परमजीत कालोनी इलाके में दुकान पर सिगरेट लेने के बहाने आए दो बदमाश महिला दुकानदार के गले में पहनी सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर जमा हुए लोगों में से दो युवकों ने उनका पीछा भी किया। मगर वह निकल भागने में सफल रहे।
सूचना मिलने पर पहुंची थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि यह केस मुंडिया खुर्द की परमजीत कॉलोनी की गली नंबर एक निवासी वीणा देवी की शिकायत पर दर्ज किया गया। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि वह अपने घर में ही दुकान चलाती हैं।
सोमवार दोपहर को वह अपनी दुकान पर बैठी हुई थी। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने सिगरेट देने के लिए कहा। जैसे ही वह सिगरेट निकाल कर उन्हें देने लगी। उसी दौरान उनमें से एक युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले में पहनी सोने की चेन निकाल ली और दोनों मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। गुरमीत सिंह ने कहा कि आरोपितो का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फोटो चेक की जा रही है। जल्दी ही उनका सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।