Move to Jagran APP

Punjab Power Crisis: लुधियाना में ओवरलोडिंग के कारण धू धू कर जला ट्रांसफार्मर, लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी

लुधियाना के टिब्बा रोड स्थित गुलाबी बाग कॉलोनी के ट्रांसफार्मर में दोपहर करीब 3 बजे अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Thu, 08 Jul 2021 04:37 PM (IST)Updated: Thu, 08 Jul 2021 04:37 PM (IST)
Punjab Power Crisis: लुधियाना में ओवरलोडिंग के कारण धू धू कर जला ट्रांसफार्मर, लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी
लुधियाना के गुलाबी बाग में धू धू कर जलता हुआ ट्रांसफार्मर। जागरण

जासं, लुधियाना। बिजली संकट के बीच लोड बढ़ने से अब ट्रांसफार्मर भी जलने लगे हैं। वीरवार को टिब्बा रोड स्थित गुलाबी बाग कॉलोनी के ट्रांसफार्मर में दोपहर करीब 3 बजे अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। ट्रांसफार्मर में से आग की तेज लपटें उठती देख लोगों ने लाइट काटने के लिए  पावरकॉम कार्यालय में फोन कर सूचना दी। पावरकॉम की टीम के आने में हुई देरी पर पास में दवा चलाने वाले ने निजी बिजली मैन को बुलाकर लाइट बंद करवाई गई। इससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। 

loksabha election banner

इस दौरान लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। 20 मिनट मे ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया। आग बुझाने की कार्यवाही चल ही रही थी, तभी पावरकॉम के 2 मुलाजिमों दलजीत सिंह और ईश्वर सिंह ने मौके पर पहुंच कर ट्रांसफार्मर की जांच-पड़ताल शुरू की। दलजीत सिंह ने कहा कि ट्रांसफार्मर चेंज करना होगा ताकि लोगों को बिजली मिल सके। दलजीत सिंह ने कहा कि ट्रांसफार्मर चेंज करने के लिए व शीर्ष अधिकारी से बातचीत की जाएगी ताकि जल्दी नया ट्रांसफार्मर लगाकर लोगों को बिजली आपूर्ति मुहैया करवाई जा सके। 

लोग बोले- एरिया में बिजली चोरी चरम पर

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस एरिया में बिजली चोरी चरम पर है। लोग कुंडी लगाकर ट्रांसफार्मर को ओवरलोड कर देते हैं। मोहल्ले के रहने वाले दर्शन कुमार ने बताया कि इस एरिया में पावरकाॉम ने छापामारी करके दर्जनों लोगों को कुंडी लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा था। बावजूद इसके, बिजली टोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। 

यह भी पढ़ें - भारतीय सेना के जवान गुरभेज व हरप्रीत ने पाक को भेजे थे सेना के 900 गोपनीय दस्तावेज, पठानकोट में हुुई थी दोस्ती

यह भी पढ़ें - जालंधर में मां को नशे की दवा खिलाकर किया बेहोश, फिर युवक के साथ भागी 14 साल की लड़की


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.