Punjab Police Encounter: पंजाब पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से चली गोलियां; फायरिंग में बदमाश और SHO घायल
Ludhiana gangster encounter लुधियाना में गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ गैरी ललतों उर्फ रावण का पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर हो गया। गैरी ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर दिया। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना 15 जून को हुई गैंगवॉर से संबंधित है जिसमें गैरी ललतों और सुखवीर भूची गैंग के बीच गोलीबारी हुई थी।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Gang war: पंजाब के लुधियाना में गैंगवॉर और अपराधिक गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहे गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ गैरी ललतों उर्फ रावण का पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। गैरी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सिटी थाना-2 के एसएचओ तरविंदर बेदी ने उसकी टांग में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। एसएचओ भी घायल हुआ है।
घटना के बाद गैरी को गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह ऑपरेशन सीआईए स्टाफ और सिटी थाना 2 पुलिस का रहा। यह घटना गत 15 जून को हुई गैंगवॉर से संबंधित है। गैरी ललतों और सुखवीर भूची गैंग के बीच खन्ना के ग्रीनलैंड होटल के पास गोलीबारी हुई थी।
मामला एक लड़की से दोस्ती को लेकर झगड़े का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद सिटी थाना-2 में मामला दर्ज किया गया था और पुलिस ने गैरी समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।
गैंगवार में उपयोग हथियारों की बरामदगी के लिए गैरी को लेकर पुलिस गई थी। इसी दौरान उसने जहां हथियार छुपाकर रखे थे, वहां से पिस्टल निकाल पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।