Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपसी रंजिश की वजह से लुधियाना में किसान के परिवार पर हुई थी फायरिंग, अमेरिका से दी गई थी सुपारी; 10 आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 11:25 PM (IST)

    लुधियाना के खन्ना में किसान जसप्रीत सिंह पर हुई फायरिंग का मामला जमीनी विवाद नहीं बल्कि निजी रंजिश का नतीजा निकला। एसएसपी डॉ. ज्योति यादव के अनुसार अमेरिका में बैठे सरबजीत सिंह ने सुपारी देकर हमला करवाया था। पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपित सोनू खत्री गैंग से जुड़े हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    संवाद सूत्र, खन्ना (लुधियाना)। पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना के गांव चक लोहट में 29 जुलाई को किसान परिवार के घर में हुई फायरिंग अमेरिका से सुपारी मिलने के बाद की गई थी।

    फायरिंग में जसप्रीत सिंह को पांच गोलियां लगी थीं। प्रारंभ में इसे जमीनी विवाद माना गया था, लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि हमला निजी रंजिश का नतीजा है।

    एसएसपी डॉ. ज्योति यादव के अनुसार अमेरिका में बैठा सरबजीत सिंह इस हमले का मास्टरमाइंड है, जिसने अपने जानकार सन्नी सिंह से विवाद के चलते पंजाब व हरियाणा के शूटरों को सुपारी देकर सन्नी के भाई जसप्रीत सिंह पर हमला कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपितों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है। इनमें जालंधर गोराया निवासी सलीम, दिल्ली से तरन कनोजिया उर्फ कातिया, अंबाला से गौतम, लुधियाना से विक्की, नवांशहर से इंदरप्रीत, नकोदर से जतिंद्र, मेहतपुर से हरदीप और सलीम की पत्नी नाजिया, साथ ही उसके भाई इरफान व अनवर मोहम्मद शामिल हैं।

    इनके पास से तीन हथियार, पांच मैगजीन, 41 कारतूस और एक कार बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपित कुख्यात सोनू खत्री गैंग से संबंध रखते हैं, जो फिरौती और सुपारी लेकर हमले करने के लिए जाना जाता है।