Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना लोहा-इस्पात क्षेत्र में 455 करोड़ के GST घोटाले का पर्दाफाश, बाप-बेटे गिरफ्तार

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 01:09 PM (IST)

    लुधियाना में सीजीएसटी अधिकारियों ने लोहा और इस्पात क्षेत्र में 455 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी बिलिंग घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पिता-पुत्र की गिरफ्तारी हुई है जो मेसर्स वासु मल्टीमेटल्स समेत तीन फर्मों के संचालन में शामिल थे। इन फर्मों पर 69.41 करोड़ रुपये के अयोग्य इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का उपयोग करने का आरोप है।

    Hero Image
    455 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी बिलिंग घोटाले में बाप-बेटा गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) लुधियाना के अधिकारियों ने लोहा एवं इस्पात क्षेत्र में 455 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी बिलिंग घोटाले का भंडाफोड़ कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।

    मेसर्स वासु मल्टीमेटल्स, मेसर्स एसवीएम मल्टीमेटल्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स इंगाटैस्टिक एलएलपी नामक तीन फर्में फर्जी चालान प्राप्त करने और अपनी जीएसटी देनदारियों को समायोजित करने के लिए 69.41 करोड़ रुपये के अयोग्य इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का उपयोग करने में शामिल थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन फर्मों का संचालन और नियंत्रण करने वाले पिता-पुत्र को केंद्रीय जीएसटी अधिनियम, 2017 के प्राविधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सीजीएसटी के अधिकारियों के अनुसार नेटवर्क का पता लगाने और इसमें शामिल अन्य संस्थाओं की पहचान करने के लिए जाांच जारी है।