लुधियाना फोकल प्वाइंट में मोबाइल स्नैचरों से भिड़ा युवक, बहादुरी दिखा एक को दबोचा, दो बाइक पर भागे
दीपक ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे वो फैक्ट्री में कार्यरत मास्टर शिवजी उपध्याय से मिलने जा रहा था। जैसे ही वो फैक्ट्री के पास पहुंचा मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने उसका मोबाइल झपटा और भागने लगे। हिम्मत जुटाकर उनमें से दो को पकड़ लिया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। फोकल प्वाइंट में मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने युवक का मोबाइल झपट लिया और भागने लगे। मगर युवक ने पीछा करके उनमें से दो को नीचे गिरा कर दबोच लिया। अपने बचाव में एक बदमाश ने दात निकालकर उसके दोनों घुटनों पर वार किए। जिससे वो लहूलुहान हो गया। दोनों में से एक बदमाश उसके शिकंजे से निकल कर मोटरसाइकिल पर बैठ गया। इसके बाद दो हमलावर फरार हो गए मगर तीसरे लुटेरे को युवक ने हिम्मत जुटाकर पकड़े रखा। वो उसे घसीटते हुए सामने वाली रबड़ फैक्ट्री में ले गया। वहां काम कर रहे वर्करों ने उसे पुलिस के आने तक कब्जे में रखा।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज करके फरार हुए दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपित को वीरवार अदालत में पेश किया, जहां से दो दिन का रिमांड हासिल करके उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। एएसआइ भूपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान ताजपुर रोड के प्रीत नगर निवासी सुरिंदर सिंह के रूप में हुई। उसके दोनों साथी नानक और राजा की पुलिस को तलाश है। ये दोनों भी ताजपुर रोड के ही रहने वाले हैं।
यह केस जीवन नगर निवासी दीपक कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है। अपने बयान में दीपक ने बताया कि वह काफी समय फाेकल प्वाइंट के फेस-6 स्थित सुपर रबड़ फैक्ट्री में काम कर रहा था। मगर इन दिनों बेकार है। काम की बात करने के लिए बुधवार सुबह 6 बजे वो फैक्ट्री में कार्यरत मास्टर शिवजी उपध्याय से मिलने जा रहा था। जैसे ही वो फैक्ट्री के पास पहुंचा, मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने उसका मोबाइल झपटा और भागने लगे। हिम्मत जुटाकर उनमें से दो को पकड़ लिया। एक भागने में सफल हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।