Punjab News: लुधियाना में मोबाइल लूट के लिए काट डाला हाथ, एक लुटेरा भीड़ के हत्थे चढ़ा
लुधियाना के ग्यासपुरा में रविवार रात लूट की एक घटना में फैक्ट्री से लौट रहे दो युवकों पर तीन लुटेरों ने हमला किया। मोबाइल छीनने के प्रयास में विरोध करने पर एक युवक का हाथ काट दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। ग्यासपुरा में लूट की वारदात ने शहर को दहला दिया है। रविवार रात फैक्ट्री से घर लौट रहे दो युवकों पर तीन लुटेरों ने हमला कर दिया।
मोबाइल छीनने की कोशिश में जब युवक ने विरोध किया तो लुटेरों ने उस पर तेजधार हथियार से वार कर उसका हाथ काट दिया और मोबाइल लेकर फरार हो गए। घायल युवक की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका ऑपरेशन चल रहा है।
घटना रात आठ बजे पीपल चौक के पास की है। फैक्ट्री में काम करने वाले साहिल व उसका दोस्त विजय जैसे ही वहां पहुंचे, तीन लुटेरे बाइक पर आए और साहिल से मोबाइल छीनने लगे। साहिल ने विरोध किया तो एक लुटेरे ने तेजधार हथियार निकालकर साहिल के हाथ पर वार कर दिया। जिस हाथ में मोबाइल था, वही बुरी तरह कट गया।
उधर, वारदात के दो घंटे बाद लुटेरे दोबारा इलाके में घूमते नजर आए तो गुस्साए लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। बाकी दो लुटेरे फरार हैं।
कंगनवाल चौकी की पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटना शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सवाल खड़े कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।