Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: लुधियाना में मोबाइल लूट के लिए काट डाला हाथ, एक लुटेरा भीड़ के हत्थे चढ़ा

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 11:53 AM (IST)

    लुधियाना के ग्यासपुरा में रविवार रात लूट की एक घटना में फैक्ट्री से लौट रहे दो युवकों पर तीन लुटेरों ने हमला किया। मोबाइल छीनने के प्रयास में विरोध करने पर एक युवक का हाथ काट दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

    Hero Image
    Punjab News: लुधियाना में मोबाइल लूट के लिए काट डाला हाथ (File Photo)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। ग्यासपुरा में लूट की वारदात ने शहर को दहला दिया है। रविवार रात फैक्ट्री से घर लौट रहे दो युवकों पर तीन लुटेरों ने हमला कर दिया।

    मोबाइल छीनने की कोशिश में जब युवक ने विरोध किया तो लुटेरों ने उस पर तेजधार हथियार से वार कर उसका हाथ काट दिया और मोबाइल लेकर फरार हो गए। घायल युवक की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका ऑपरेशन चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना रात आठ बजे पीपल चौक के पास की है। फैक्ट्री में काम करने वाले साहिल व उसका दोस्त विजय जैसे ही वहां पहुंचे, तीन लुटेरे बाइक पर आए और साहिल से मोबाइल छीनने लगे। साहिल ने विरोध किया तो एक लुटेरे ने तेजधार हथियार निकालकर साहिल के हाथ पर वार कर दिया। जिस हाथ में मोबाइल था, वही बुरी तरह कट गया।

    उधर, वारदात के दो घंटे बाद लुटेरे दोबारा इलाके में घूमते नजर आए तो गुस्साए लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। बाकी दो लुटेरे फरार हैं।

    कंगनवाल चौकी की पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटना शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सवाल खड़े कर रही है।