चोरी का आरोप लगाया, बेटियों का मुंह काला किया; पंजाब महिला आयोग ने कहा- सख्त होगी सजा किसी को नहीं बख्शेंगे
Punjab News पंजाब के लुधियाना में एक होजरी फैक्ट्री में एक परिवार के पांच सदस्यों का मुंह काला करने का मामला सुर्खियों में है। पंजाब राज्य महिला आयोग और पंजाब बाल अधिकार आयोग के चेयरपर्सन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया। पुलिस ने दो गिरफ्तारियां की हैं और मुख्य आरोपित फैक्ट्री मालिक की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab News: एकजोत नगर की होजरी फैक्ट्री दीप गारमेंट्स में एक परिवार के पांच सदस्यों का मुंह काला करने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। वीरवार को पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल और पंजाब बाल अधिकार आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह जोधेवाल के एकजोत नगर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले।
गिल ने कहा कि परिवार के साथ जो किया गया, वह कानून के बिल्कुल विपरीत है। जब तक केस समाप्त नहीं हो जाता, तब तक फैक्ट्री खुलने नहीं दी जाएगी और परिवार को इंसाफ दिलाएंगे। उन्होंने घटना पर दुख जताया और परिवार को पूरी मदद का भरोसा दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस को दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला कस्बे का रहने वाला है। लाली गिल और कंवरदीप सिंह ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल से भी मुलाकात की और अब तक हुईं गिरफ्तारियों का ब्योरा लिया।
आरोपियों को किया जाएगा जल्द गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपित फैक्ट्री मालिक पलविंदर सिंह को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की विभिन्न टीमें पहले से ही उसके पीछे लगी हुई हैं। इस मामले में दो गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बाल श्रम रोकने के लिए श्रम विभाग व अन्य विभागों को भी निर्देश जारी किए गए हैं।
परिवार ने कहा, उन पर चोरी का झूठा आरोप लगाया। फैक्ट्री मालिक ने एक बुजुर्ग महिला, उसकी तीन बेटियों व एक बेटे का मुंह काला किया था। पीड़ित परिवार ने कहा कि उन पर चोरी का झूठा आरोप लगाया गया है। गोदाम में बंद करके उनसे मारपीट भी की गई।
मालिक ने बच्चे का फोन और घड़ी भी अपने पास रख ली
फैक्ट्री से आए कुछ लोग कमरे में आकर कपड़े उठाकर ले गए। उन लोगों ने झूठा आरोप लगाया है कि उनके कपड़े चुराए हैं। परिवार ने कहा कि जिस दुकान से हमने कपड़े खरीदे थे, उस दुकान पर ले जाकर फैक्ट्री मालिक को सबूत दे सकते हैं कि उन्होंने कपड़े खरीदे हैं लेकिन किसी ने नहीं सुनी। मालिक ने उनके एक बच्चे का मोबाइल फोन व एक बच्चे की घड़ी अपने पास रख ली।
फिर सभी का मुंह काला करके घुमाया गया। फैक्ट्री मालिक की तलाश में होशियारपुर में छापामारी इस मामले में पुलिस फैक्ट्री के मैनेजर मनप्रीत सिंह व वर्कर मोहम्मद कैश को गिरफ्तार कर चुकी है। फैक्ट्री मालिक पलविंदर सिंह फरार है। उसकी तलाश में थाना जोधेवाल की पुलिस ने होशियारपुर में छापामारी की है। पुलिस ने आरोपित के रिश्तेदारों और बाकी के ठिकानों पर दबिश दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।