Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Encounter: बचने के लिए 80 की स्पीड पर लुटेरे ने भगाई कार...पुलिस पर की थी फायरिंग, ऐसे आया काबू

    By Dilbag SinghEdited By: Deepika
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 11:38 AM (IST)

    Ludhiana Encounter पुलिस के हाथ उस समय सफलता लगी जब एक लुटेरे को काबू कर लिया गया। इस दौरान लुटेरे ने बचने के लिए काफी जद्दोजहद की मगर वह कामयाब न हो सका। उसने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। 

    Hero Image
    Ludhiana Encounter: पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपित अमृतवीर सिंह। (जागरण)

    दिलबाग दानिश, अश्वनी पाहवा (लुधियाना)। नरिंदर नगर में पुलिस ने फार्च्यूनर कार में भाग रहे लुटेरे को पैर में गोली मारकर काबू किया है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए आर के रोड पर नाकाबंदी की थी। मगर उसने गाड़ी नहीं रोकी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। यह कहानी पुलिस की तरफ से बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इसके पीछे की कहानी यह है कि वीरवार देर रात चंडीगढ़ के एक पीजी से पकड़े गए उदयवीर सिंह को पुलिस यहां लेकर आई थी। उसके फोन से साथी अमृतवीर सिंह को काल की गई और कहा कि नशे की डोज देकर जाए। जगह आर के रोड़ तय हुई थी। पुलिस सिविल वर्दी में पहले से ही मौके पर मौजूद थी। जब उसने गाड़ी रोकी और उदयवीर को देखने लगा तो उसे शक हो गया था कि वहां पर पुलिस की मौजूदगी है।

    जब वह कार चलाने लगा तो पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर को उसके आगे किया। वह उसे हिट कर भागने लगा। आर के रोड़ से गाड़ी भगाकर वह चीमा चौक से होते हुए शिवपुरी और बाद में नरिंदर नगर पहुंच गया। वह गाड़ी को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भगा रहा था। दो से ढाई किलोमीटर फासले दौरान उसने पुलिस पर चार फायर भी किए। नरिंदर नगर की तंग गली में उसे पता चला कि गाड़ी आगे नहीं जाएगी तो वह नीचे उतरकर भागने लगा। पुलिस के एक कर्मी ने गोली मारी, जो उसकी पांव के पीछे टखने में लगकर निकल गई।

    पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वहां मौजूद लोग यह समझ रहे थे कि दो गैंगस्टरों के गुटों में झड़प हुई है। मगर जैसे ही पुलिसकर्मियों ने अपने बारे में बताया तो समझ आई कि लुटेरे को पकड़ा गया है। पकड़ा गया आरोपित अमृतवीर सिंह कक्का धौला का रहने वाला है। उसने अपने ही रिश्तेदार की हत्या की थी और कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। जेल में ही बंद एक आरोपित ने उसके लिए अवैध रिवालवर का प्रबंध किया था।

    एश प्रसती से बिगड़ा रहीस बेटा

    वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा पकड़ा गया उदयवीर सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय नेता सुखविंदरपाल सिंह गरेवाल का बेटा है। गरेवाल ने खुद बताया है कि उसकी पत्नी जसबीर कौर और बेटे उदयवीर सिंह को 2015 में बेदखल कर दिया था। गरेवाल का कहना है कि पत्नी उसके पैसे पर एश करती थी और बेटे को भी हल्ला शेरी दी थी। वह अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए ही कई तरह की गलत कार्रवाईयां कर रहा है। उसने बाकायदा इसके लिए नोटिस भी अखबार में दिया था।

    यह भी पढ़ेंः- Punjab Weather Update: पंजाब में अगले हफ्ते से बदलेगा मौसम, पड़ेगी कड़ाके की ठंड; कोहरा भी छाएगा

    यह भी पढ़ेंः- श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है जगराओं पुल का दुर्गा माता मंदिर, जरूरतमंदों की सेवा में भी तत्पर