Ludhiana Encounter: लुधियाना में मुठभेड़ में गैंगस्टर ढेर, इंस्पेक्टर की छाती पर मारी गोली; विक्की के खिलाफ 25 मामले दर्ज
पुलिस ने कोहाड़ा-माछीवाड़ा रोड पर बुधवार को देर सायं साढ़े सात बजे गांव पंजेटा में मुठभेड़ में एक गैंगस्टर सुखदेव सिंह उर्फ विक्की को ढेर कर दिया। उसने पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी। माछीवाड़ा निवासी विक्की के खिलाफ खन्ना और होशियारपुर समेत कई थानों में 25 आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। पुलिस ने कोहाड़ा-माछीवाड़ा रोड पर बुधवार को देर सायं साढ़े सात बजे गांव पंजेटा में मुठभेड़ में एक गैंगस्टर सुखदेव सिंह उर्फ विक्की को ढेर कर दिया। उसने पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी। माछीवाड़ा निवासी विक्की के खिलाफ खन्ना और होशियारपुर समेत कई थानों में 25 आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था।
उनसे पूछताछ के बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए पीछा कर रही थी। मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर विक्की ने इंस्पेक्टर की छाती पर गोली भी मारी थी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण वह बच गए। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि लुधियाना शहर में पिछले कुछ दिनों में कुछ वारदातें हुईं, जिसमें लुटेरों ने फायरिंग भी की थी। पुलिस ने जांच के दौरान तीन आरोपितों को काबू किया था।
उनकी निशानदेही पर सीआइए-2 की पुलिस पार्टी अपराधी सुखदेव सिंह उर्फ विक्की का पीछा कर रही थी। गांव पंजेटा में उसने सड़के किनारे अपनी मोटरसाइकिल मोड़ी और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। उसके पास .32 बोर का पिस्टल था। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। दोनों से तरफ से लगभग 20 फायर हुए। एक गोली इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा की छाती पर लगी।
बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी होने के कारण उनका बचाव हो गया। एक गोली एएसआइ दलजीत सिंह के पांव में लगी है, जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चंडीगढ़ रोड और आसपास के एरिया में पिछले एक सप्ताह में चार बड़ी वारदात हुई थीं। तीन लुटेरों ने मेडिकल स्टोर में घुसकर उसे गोली मारकर वहां से डेढ़ लाख रुपये की नकदी और लैपटाप लूट लिया था।
इसके बाद मनी एक्सचेंजर को घायल कर लूटा गया था। दो दिन पहले सेंट्रल जेल के पास भी पिता-पुत्र को बुरी तरह से घायल कर उनसे लूट की गई थी। चौदह दिन में पुलिस की दूसरी मुठभेड़ पुलिस कमिश्नर (सीपी) कुलदीप सिंह चाहल ने 14 दिन पहले लुधियाना में पदभार संभाला था। इसके बाद से पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। लुधियाना में पुलिस ने 14 दिन के बाद यह दूसरी मुठभेड़ की।
इससे पहले 29 नवंबर की देर रात को टिब्बा पुल के पास पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। उन्होंने एक व्यापारी को फिरौती के लिए अगवा किया था। वे कारोबारी की जांघ में गोली मारकर उसे विश्वकर्मा चौक के पास फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था, जबकि दो मुठभेड़ में मारे गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।