Ludhiana Patwari Strike: लुधियाना पूर्वी तहसील में घटी रजिस्ट्रियां, विधायक तलवाड़ ने डीसी काे लिखा पत्र
Ludhiana Patwari Strike विधायक संजय तलवाड़ ने बताया कि सब रजिस्ट्रार लुधियाना पूर्वी में पहले रोजाना 165 से 170 रजिस्ट्रियां होती थी लेकिन इन दिनों 100 से 110 रजिस्ट्रियां ही रोजाना हो रही हैं। जबकि रजिस्ट्री करवाने वालों की लाइनें लगी रहती हैं।

लुधियाना, जेएनएन। पूर्वी सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में अफसरों व कर्मचारियों की लेट लतीफी के कारण लोगों को रजिस्ट्रियां करवाने में परेशानी हो रही है। पूर्वी सबरजिस्ट्रार कार्यालय में रोजाना होने वाली रजिस्ट्रियों में भारी गिरावट आ गई है। जबकि लोग रजिस्ट्री करवाने के लिए रोजाना दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। विधायक संजय तलवाड़ ने डीसी वरिंदर कुमार शर्मा को पत्र लिखा है और कहा है कि सब रजिस्ट्रार दफ्तर लुधियाना पूर्वी में रजिस्ट्रियों की गिनती बढ़ाई जाए ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके और सरकार को होने वाले रेवेन्यू लास को कम किया जा सके।
100 से 110 रजिस्ट्रियां ही हो रही है रोजाना
विधायक संजय तलवाड़ ने बताया कि सब रजिस्ट्रार लुधियाना पूर्वी में पहले रोजाना 165 से 170 रजिस्ट्रियां होती थी लेकिन इन दिनों 100 से 110 रजिस्ट्रियां ही रोजाना हो रही हैं। जबकि रजिस्ट्री करवाने वालों की लाइनें लगी रहती हैं। इसके अलावा सब रजिस्ट्रार दफ्तर लुधियाना पूर्वी में तत्काल में भी रजिस्ट्रियां समय पर नहीं हो रही हैं। पहले जहां तत्काल में दो से तीन दिन में रजिस्ट्री हो जाती थी अब 10 से 12 दिन लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि तत्काल में हो रही देरी के कारण लोग तत्काल से रजिस्ट्री नहीं करवा रहे हैं। इससे सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है।
अफसरों की लेटलतीफी के कारण लाेग भी परेशान
यही नहीं अफसरों की लेटलतीफी के कारण आम लोग भी परेशान हो रहे हैं। संजय तलवाड़ ने बताया कि उन्हाेंने डिप्टी कमिश्नर को एक पत्र अपनी टीम के जरिए भेजा है और कहा है कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय लुधियाना पूर्वी में रोजाना 200 रजिस्ट्रियां करवाने की व्यवस्था की जाए और तत्काल का समय भी दो दिन तक सीमित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से सरकार को वित्तीय फायदा होगा और लोगों की परेशानी भी दूर हो जाएगी। डीसी वरिंदर शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि विधायक संजय तलवाड़ के सुझाव पर रणनीति तैयार की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रियां हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।