Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Accident News: युवक और युवती के लिए काल बना ट्रैक्टर, नशे की हालत में ड्राइवर ने रौंधा; दोनों की मौत

    Updated: Tue, 20 May 2025 11:18 AM (IST)

    लुधियाना में नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने दो राहगीरों को कुचल दिया जिसमें दीपक नामक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रुधंती नामक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दीपक बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला था और लुधियाना पहुंचने के तीन घंटे बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गया।

    Hero Image
    नशे में ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर ने युवक और युवती को रौंधा, मौत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। स्टार कॉलोनी में एक ट्रैक्टर चालक ने नशे में दो राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला ने ईएसआई अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान दीपक और रुधंती के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा शव स्वजनों को सौंप दिया है। दीपक तीन घंटे पहले ही बिहार से लुधियाना आया था।

    हादसे में मरने वाला दीपक बिहार के जिला नालंदा के गांव मदारपुर का रहने वाला था। वहीं, महिला रुधंती शहर के कोचर मार्केट की रहने वाली है। वह किसी काम से जा रही थी। उसे घायल अवस्था में ईएसआइ अस्पताल लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया।

    महिला के दो बेटे हैं

    रुधंती के दो बेटे शुभम और अंकुर हैं। मृतक दीपक के रिश्तेदार नंदू ने बताया कि दीपक रविवार को बापू मार्केट में मेन सड़क के सामने सुखमन फर्नीचर के पास खड़ा था। इसी दौरान एक ट्रैक्टर जिसके पीछे पानी वाला टैंकर लगा था। उसे आरोपित विक्की कुमार चला रहा था।

    उसने ट्रैक्टर को दीपक और एक महिला के ऊपर चढ़ा दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने ड्राइवर विक्की को काबू कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने विक्की निवासी गांव लोहारा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।