लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने रिजनल कोचिंग सेंटर के लिए 102 खिलाड़ियों का किया चयन
लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एलडीसीए) की ओर से अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। जीआरडी में सिलेक्शन ट्रायल में अकुंर कक्कड़ कर्ण गोयल गौरव मरवाहा सलिल कौशल अरुण पासी चरणजीत सिंह चन्नी ने 102 खिलाड़ियों का चयन किया।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एलडीसीए) की ओर से अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। जीआरडी में सिलेक्शन ट्रायल में अकुंर कक्कड़, कर्ण गोयल, गौरव मरवाहा, सलिल कौशल, अरुण पासी, चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई में 102 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
एलडीसीए अध्यक्ष सतीश मंगल ने कहा कि बीते दिन विभिन्न वर्गों में रिजनल कोचिंग सेंटर दाखिले को लेकर ट्रायल लिए गए थे। अंडर-16 आयु वर्ग में 242 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इनमें चयन समिति ने 102 खिलाड़ियों को रिजनल कोचिंग सेंटर में रखा है।
इनमें सिद्धार्थ शर्मा, सुख सहज सिंह, हरकर्ण सिंह, अविनाश सिंह, सोहम विज, आदित्य कपूर, मनीष कुमार, उत्कर्ष शर्मा, राहुल, नवदीप सिंह, जयवीर सिंह, रणवीर राणा, युवराज सिंह, इशमीत सिंह, महीन अटवाल, गुरशरण सिंह, सोहम बग्गा, मानव मल्होत्रा, हर्षिल, उमंग, अनमोल जोत सिंह, नवल उप्पल, गुर-पाठक, कर्णजोत सिंह, अर्शदीप सिंह, रिशी, कर्ण वशिष्ठ, रिवान सहगल, गुरमीत साहनी, सार्थक जैन, चिराग अरोड़ा, राघव विज, आर्यनबीर सिंह, अनमोल चावला, पार्थ जैन शिवम, आरुष प्रताप सिंह, साहिल राजा, जतिन, आयुष गुप्ता, वंश गोयल, मोहम्मद ताफिक, विशाल, निखिल, विवेक गौरव, हरप्रभजीत, विवेक पंडित, वरुण कौशल, पारस कुमार, शिवम वर्मा, हरमनजीत सिंह, आर्यन गुप्ता, आदिराज सिंह मांगट, परमवीर सिंह, माधव सपरा, श्रवण गिल, राघव शर्मा, जतिन शर्मा, हरमनदीप सिंह, वीरा गौतम, विकास यादव, आर्यन शर्मा, चेतन कुमार राय, हरगुण वीर सिंह, दर्शन, वंश सभ्रवाल, दमनजोत सिंह, सिद्धार्थ चौधरी, पवन, चिराग, पारथ, हिमांशु, गुरमीत, विपन, शरणदीप सिंह, हिमांशु प्रजापति आदि का चयन किया गया। इस अवसर पर अंकुर कक्कड़ ने कहा कि चयनित खिलाड़ी जीआरडी अकादमी में बुधवार को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।