Ludhiana Crime News: मारपीट की तीन घटनाओं में परिवार समेत 6 लोग घायल, 20 लोगों पर FIR दर्ज
लुधियाना में अपराध का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। मारपीट की विभिन्न की घटनाओं पर एक परिवार समेत 6 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इन मामलों में 20 लोगों प ...और पढ़ें

लुधियाना, जागरण संवाददाता। विभिन्न जगहों पर हुई मारपीट की घटनाओं में एक परिवार समेत 6 लोग घायल हो गए। संबंधित थानों की पुलिस ने दो दंपति समेत 20 लोगों के खिलाफ तीन केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।
थाना सलेम टाबरी पुलिस ने अमन नगर गली नंबर 2 निवासी गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर नानक नगर निवासी पुनीत, वंश सहजपाल, सिधांत कपूर, आर्यन घुम्मन, गुरु हर राय नगर गली नंबर 7 निवासी कुलदीप, चेतन मेहमी, दीपा पोहरवाल तथा राजीव डोगरा के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि वो भट्टियां बेट स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल की वैन चलाता है। 4 मई की दोपहर जब वो बच्चों को छोड़ने के बाद घर लौट रहा था तो पुरानी रंजिश के चलते आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट कर घायल करने के बाद उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए।
दूसरी घटना
थाना माडल टाउन पुलिस ने माणकवाल की ज्योत विहार कालोनी निवासी जैमिन की शिकायत पर मनोहर नगर निवासी सागर, चीनू, निक्का, वीरू, जिंदर तथा उनके अज्ञात साथी पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 13 अप्रैल की रात 11.30 बजे वो अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर मनोहर नगर निवासी अपने चाचा के घर से अपने घर लौट रहा था। पुरानी रंजिश के चलते आरोपितों ने उसे घेर कर उस पर हमला कर दिया। मारपीट कर घायल करने के बाद उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए।
तीसरी घटना
थाना कूमकलां पुलिस ने गांव बौंकड़ गुजरां निवासी हरविंदर सिंह की शिकायत पर उसी गांव में रहने वाले भुलजीत सिंह, उसकी पत्नी सिमरनजीत कौर, बेटे गुरदित सिंह, गुरजीत सिंह समेत बलजीत सिंह, जसवीर कौर के खिलाफ केस दर्ज किया।
अपने बयान में उसने बताया कि भुलजीत सिंह ने एक व्यक्ति को पैसे उधार दिए थे। जिसकी हरविंदर सिंह ने जिम्मेदारी ली थी। मगर वो पैसे नहीं लौटा रहा था। उसी बात की रंजिश रखते हुए 2 मई के दिन आरोपित उसके घर में घुस आए। आते ही उन लोगों ने हरविंदर सिंह तथा उसके परिवार के साथ मारपीट की। उनके शोर मचाने पर जमा हुए लोगों को देख आरोपित फरार हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।